अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आज अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 811 वें सालाना उर्स के मुबारक मौके मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर देश में खुशहाली एवं स्मृद्दी की कामना की गई।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी प्रधानमंत्री मोदी की चादर लेकर अजमेर सर्किट हाउस पहुंचे जहां स्थानीय भाजपाईयों ने स्वागत व अगवानी की। यहां से दरगाह शरीफ पहुंचकर गरीब नवाज की मजार पर चादर चढाई।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि गरीब नवाज द्वारा की गई मानवता की सेवा निरंतर पीडियों तक प्रेरणा देता रहेगा। प्रेम सौहार्द और बंधुत्व का संदेश देने वाले महान सूफी संत को वार्षिक उर्स पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता हमारे देश की खूबसूरती है सालाना उर्स विभिन्न मान्यता एवं आस्था के लोगों द्वारा इसी भावना के साथ यहा शिरकत कर रहे है।
उन्होने आजादी के अमृत कालखंड का जिक्र करते कहा कि देश सामूहिक सामार्थय के जरिये प्रगति की नई ऊचाईयों को छू रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने उर्स में भाग ले रहे जायरीनों को शुभकामना भी दी।