अजमेर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से आज राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें सालाना उर्स पर ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश की गई।
मुंबई से शिवसेना प्रमुख ठाकरे की तरफ से चादर लेकर आए सैयद आदिल चिश्ती एवं सैयद सोहेल चिश्ती ने चादर पेश कर मुल्क में अमन चैन एवं शांति और कोरोना मुक्ति के लिए दुआ की। चिश्ती ने बताया कि ठाकरे की ओर से गत उर्स में भी चादर पेश की गई थी और उन्हें आज फिर चादर पेश करने का मौका मिला है।
उन्होंने बताया कि स्वयं ठाकरे भी जल्द अजमेर शरीफ आकर दरगाह शरीफ में हाजिरी लगाएंगे। खादिम चिश्ती के अनुसार ठाकरे ने उन्हें मुंबई में अपने निवास पर बुलाकर चादर सौंपी। उस दौरान उनके पुत्र आदित्य ठाकरे एवं शिवसेना के पदाधिकारी भी मौजूद थे।