अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808वें सालाना उर्स पर छब्बीस फरवरी को ख्वाजा की दरगाह में चादर चढ़ाई जाएगी।
अजमेर दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डा. एम आदिल के अनुसार मोदी की ओर से दरगाह में चढ़ाई जाने वाली चादर दिल्ली से केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी लेकर आएंगे और बुधवार सुबह दस बजे दरगाह में पवित्र मजार पर चढाई जाएगी। चादर पेश करने के बाद वह दरगाह के बुलंद दरवाजे से मोदी का संदेश पढ़ेंगे।
प्रधानमंत्री दरगाह में पेश की जाने वाली चादर अजमेर के प्रमुख मुस्लिम नुमाइंदों की मौजूदगी में नकवी को सौंप चुके हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की ओर से चादर पहले 25 तारीख को चढ़ाए जाने के समाचार थे लेकिन इनमें थोड़ा फेरबदल किया गया है और अब यह चादर बुधवार को पेश की जाएगी।