अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से मंगलवार को अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में 808वें सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश करक दुआ की गई।
राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मलिक मोहम्मद कमांडो राजे की ओर से भेजी गई गहरे हरे रंग की काम वाली मखमली चादर एवं अकीदत के फूल लेकर अन्य नेताओं के साथ आस्ताना शरीफ में पेश हुए और राजे की ओर से मुल्क के साथ साथ राजस्थान में अमन, खुशहाली एवं भाईचारे तरक्की की कामना की।
इसके बाद दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान ने दरगाह के बुलंद दरवाजे से राजे का संदेश पढ़कर सुनाया। संदेश में राजे ने उर्स के मुबारक मौके पर चादर पेश करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देश विदेश में फैले ख्वाजा साहब के मुरीदों एवं उर्स में शिरकत करने आए जायरीनों को मुबारकबाद दी।
उन्होंने कहा कि हमारे सूबे राजस्थान में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह नायाब मिसाल है जो गंगा जमुनी तहजीब और कौमी एकता के लिए जानी जाती है। गरीब नवाज ने दीन दुखियों की हमेशा मदद की।