Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बच्चों को यौन दुर्व्यवहार से बचाने के लिए जागरूक करना जरूरी है : संगीता बेनीवाल - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बच्चों को यौन दुर्व्यवहार से बचाने के लिए जागरूक करना जरूरी है : संगीता बेनीवाल

बच्चों को यौन दुर्व्यवहार से बचाने के लिए जागरूक करना जरूरी है : संगीता बेनीवाल

0
बच्चों को यौन दुर्व्यवहार से बचाने के लिए जागरूक करना जरूरी है : संगीता बेनीवाल

अजमेर। राजस्थान बाल अधिकार संरक्षक आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनिवाल ने कहा है कि बच्चों को यौन दुर्व्यवहार से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करना जरुरी है।

बेनीवाल आज अजमेर के दो दिवसीय बाल अधिकार आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अजमेर एवं नसीराबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रही थीं। उन्होंने अजमेर के राजकीय केंद्रीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं से संवाद कर सुरक्षित स्पर्श की समझ विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आयोग बच्चों की समस्याओं को मौके पर ही निदान करने के लिए प्रयासरत है। यही कारण है कि आयोग आपके द्वार चलकर आया है।

बेनीवाल ने बच्चों में मासूमियत को ईश्वर प्रदत्त अनमोल उपहार बताते हुए कहा कि बालमन से किसी की भी मासूमियत छीनना एक अपराध है। इसे किसी भी दृष्टि से क्षमा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी अपराध के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क किया जा सकता है।

आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा ने भी कहा कि आयोग बच्चों का बचपन संरक्षित करने के लिए तत्पर है। इससे पहले बेनीवाल ने नसीराबाद के केंद्रीय विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं से संवाद किया।