Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजगढ़ धाम पर भरा छठ का मेला, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजगढ़ धाम पर भरा छठ का मेला, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

राजगढ़ धाम पर भरा छठ का मेला, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

0
राजगढ़ धाम पर भरा छठ का मेला, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु


अजमेर।
भैरव धाम राजगढ पर चैत्र नवरात्रा महोत्सव छठ मेला बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा भैरव व मां कालिका के जयकारों के बीच मनाया गया।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मंदिर में सुबह बाबा भैरव व मां कालिका के साथ सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ पर विशेश पूजा अर्चना करने के बाद चम्पालाल महाराज व कार्यक्र के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री महेश जोशी व अन्य अतिथियों ने मंदिर पर ध्वजारोहण कर मेले का शुभारम्भ किया।

छठ मेले के अवसर पर चम्पालाल महाराज ने आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान देता है, लेता नहीं और जो भरण पोषण करे वही भैरव है। धाम पर आज तक भी कोई भिखारी मंदिर के बाहर भीख मांगता नजर नहीं आया है। श्री मसाणिया भैरवधाम चैरिटेबल ट्रस्ट राजगढ़ की ओर से देश-प्रदेश से आए समस्त श्रद्धालुओं के लिए रविवार से ही निःशुल्क चाय व विशाल भण्डारे की व्यवस्था की गई है।

छठ मेले के अवसर पर सैकड़ों झंडे आए। मेले में विभिन्न प्रांतों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों के विभिन्न स्थानों से हजारों श्रद्धालु अपने साथ लाए झण्डों को चक्की वाले बाबा के मंदिर से मुख्य मंदिर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ तक गाजे बाजे के साथ नाचते-गाते लाए तथा बाबा भैरव व मां कालिका के मंदिर पर चढ़ाए।

शोभायात्रा में पंजाब प्रांत से आया झण्डा श्रद्धालुओं व ग्रामवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बना। पंजाब प्रांत से आए श्रद्धालुओं ने गुरूदेव चम्पालाल महाराज का स्वागत पगड़ी पहना कर व कृपाण भेंट कर किया।

छठ मेले में केबिनेट मंत्री महेश जोशी, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, महेन्द्र सिंह रलावता, सचिन सांखला, इन्द्रजीत मेवाड़ा, रजी जाफरी दरगाह सदर गेंदघर वाले बाबा नसीराबाद, पदम जैन सरपंच जेठाना, दिलीप राठी सरपंच श्रीनगर, मानसिंह सरपंच नांदला, ज्ञान सिंह सरपंच भवानीखेडा, समीर शर्मा पार्षद, श्रवण टोनी पूर्व पार्षद, हाकम चीता पंचायत समिति सदस्य, रामरतन मेला मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार नसीराबाद, राकेश किराड़ नायब तहसीलदार नसीराबाद, महावीर मीणा थाना अधिकारी नसीराबाद सदर, भौम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी राजगढ़, दुर्गालाल देवत सहायक अभियन्ता सराधना, महेश चौहान सहायक अभियन्ता, अमित पंवार कनिष्ठ अभियन्ता, विपुल सेनी कनिष्ठ अभियन्ता सराधना आदि ने मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की तथा बाबा भैरवनाथ एवं चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।