अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ पर आगामी 22 मार्च से 31 मार्च तक चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव इस साल भी बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नवरात्रा महोत्सव को लेकर धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व नसीराबाद उपखण्ड़ अधिकारी अंशुल आमेरिया की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक हुई जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि बैठक में धाम के व्यवस्थापक ओम प्रकाश सेन ने चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव की व्यवस्थाओं से संबंधित कार्यो को लेकर मांग-पत्र उपखण्ड़ अधिकारी को सौंपा। उपखण्ड अधिकारी ने बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को मेले से जुड़े सभी आवश्यक कार्यो को मेले से पूर्व करने के निर्देश दिए। पीडबल्युडी, पुलिस व चिकित्सा व्यवस्था एवं पुलिस जाप्ते को लेकर विशेष चर्चा की गई।
मेले मे पुलिस व यातायात व्यवस्था के माकूल इन्तजाम के साथ एक तरफा यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया जिससे भीड़ की अधिकता होने से जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के दौरान तहसीलदार नसीराबाद को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया।
बैठक में राकेश किराड़ नायब तहसीलदार, ड़ॉ अकरम, ड़ॉ अपूर्वा भारद्वाज, भगवती मीणा कनिष्ठ अभियन्ता, भौम सिंह चौकी प्रभारी, ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, राहुल सेन, अविनाश सेन, विजय सिहं गौड, प्रेम सिंह गौड़, पदमचन्द जैन, प्रकाश रांका, महेश चौहान, भवानी शंकर ग्राम विकास अधिकारी, दिलीप राठी सरपंच श्रीनगर, नांदला सरपंच मानसिंह, पूजा बालोटिया राजगढ़ सरपंच, चमन चीता, सलीम खान, कुलदीप, महेन्द्र सेन, श्याम लाल सेन, भागचन्द, मुकेश, महेश गुर्जर, आदि मौजूद रहे।
शान्ति पूर्ण भरेगा छठ का मेला : उपखण्ड अधिकारी
नसीराबाद उपखंड अधिकारी अंशुल आमेरिया ने बताया कि चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के दौरान 27 मार्च को भरने वाले छठ मेले का आयोजन शान्तिपूर्ण होगा। छठ मेले में बडी संख्या में श्रद्धालुओं की आवक के मद्देनजर पुलिस जाप्ते का माकूल इन्तजाम किया जाएगा। किसी भी विभाग द्वारा धाम की महिमा को मद्देनजर रखते हुए कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। छठ मेले से पूर्व ही सभी विभाग अपने कार्य करेंगे।