Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
chakka jam day 18th : MP Raghu Sharma meets roadways employees at bus stand in ajmer-अजमेर में धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों से सांसद रघु शर्मा ने की मुलाकात - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों से सांसद रघु शर्मा ने की मुलाकात

अजमेर में धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों से सांसद रघु शर्मा ने की मुलाकात

0
अजमेर में धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों से सांसद रघु शर्मा ने की मुलाकात

अजमेर। अजमेर के सांसद रघु शर्मा ने गुरुवार को केन्द्रीय बस स्टेंड पहुव कर बीते 18 दिन से अपनी विभन्न मांगों को लेकर चक्का जाम हडताल कर रहे रोडवेज कर्मचारियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

सांसद शर्मा ने कर्मचारियों की समस्याएं एवं मांगों को वाजिब बताते हुए कहा कि कर्मचारी हड़ताल पर बैठे है, लेकिन मुख्यमंत्री को इनकी परवाह नहीं है। वे तो पहले गौरव यात्रा और अब चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री युनूस खान रोडवेज का घाटा बढने की बात कहकर गुमराह कर रहे हैं, आखिर घाटा कैसे हुआ यह जांच का विषय है। कांग्रेस सरकार बनने पर हम इसकी तह तक जाकर पडताल करेंगे। मंत्री की संपत्ति बढने और रोडवेज का घाटा चढने के बीच कनेक्शन को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा कि वादा करने के बावजूद कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानना सरकार के प्रति कर्मचारियों में अविश्वास को बढाता है। कांग्रेस सरकार आने पर रोडवेज कम्रचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा। चाहे नई बसों का मुद्दा हो या बकाया वेतनलाभों का। हमारी सरकार कर्मचारियों को परेशानी में नहीं पडने देगी।

उन्होंने कहा कि बीते 18 दिन में सरकार ने धरने पर बैठे कर्मचारियों की सुध लेना भी ज़रूरी नहीं समझा। अब प्रधानमंत्री मोदी के दौरे में विरोध प्रदर्शन के खौफ के चलते कमेटी का गठन कर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार चाहे तो कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना मुश्किल काम नहीं है।