इस्लामाबाद। पाकिस्तानी वायु सेना के एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने वायु सेना को चेताया है कि अभी खतरा टला नहीं है और उन्हें किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
समाचार पत्र द डान के मुताबिक वायु सेना प्रमुख ने कहा कि हम पूरी विनम्रता के साथ अपने सिर झुकाते हैं और उस सर्व शक्तिमान ताकत के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिसने उस कठिन समय में हमें मजबूती दी। उनका संकेत पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की तरफ था।
उन्होंने कहा कि यह चुनौती अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुई है और हमें अपनी पूरी तैयारी रखनी है तथा सीमा पार से होने वाले किसी भी तरह के हमले के लिए पूर्ण रूप से सतर्क रहना है।
गौरतलब है कि कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को भारतीय सशस्त्र बल सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशाें के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया था और इसी के मद्देनजर एयर चीफ मार्शल खान ने कहा था कि पाकिस्तानी वायु सेना दुश्मन के किसी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।