कोलंबो। श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास नेश्रीलंका का नया गेंदबाजी कोच बनने के तीन दिन बाद ही वेतन विवाद को लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
वास का यह इस्तीफा टीम के वेस्ट इंडीज दौरे पर रवाना होने से ठीक कुछ घंटे पहला आया है। श्रीलंका की टीम को इस दौरे पर तीन टी-20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि पूरी दुनिया इस समय आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है और ऐसे में वास का निजी फायदों को लेकर श्रीलंका टीम के वेस्ट इंडीज दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले अचानक यह फैसला लेना गैर जिम्मेदारान रवैया है।
श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन और पूरे देश ने वास को एक क्रिकेटर के नाते बड़ा सम्मान दिया है, लेकिन जब देश की सेवा करने की बारी आई तो उन्होंने अपने कदम पीछे हटा लिए। निश्चित यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
डेविड सकर के निजी कारणों से गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद वास को नियुक्त किया गया था। वास ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 111 मैचों में 355 टेस्ट विकेट और 322 मैचों में 400 एकदिवसीय विकेट लिए हैं।