Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झमाझम बारिश के बीच मनाया चम्पालाल महाराज का जन्मदिन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer झमाझम बारिश के बीच मनाया चम्पालाल महाराज का जन्मदिन

झमाझम बारिश के बीच मनाया चम्पालाल महाराज का जन्मदिन

0
झमाझम बारिश के बीच मनाया चम्पालाल महाराज का जन्मदिन

अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज का 58वां जन्मदिवस झमाझम तेज बारिश के बीच धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाराज ने पूरे विधिविधान के साथ सर्वप्रथम बाबा भैरव मां कालिका की विशेष पूजा अर्चना की।

महाराज को बधाई देने के लिए उनके भक्तों, जन प्रतिनिधियो व आमजन का आने का सिलसिला सुबह से ही प्रारम्भ हो गया था धाम पर आए लोगों ने महाराज के 58वें जन्मदिवस पर 1100 किलो का पुष्पहार पहनाकर अभिनन्दन किया। विशेष रूप से तैयार केक भी काटा गया। मंदिर प्रांगण को सुन्दर व भव्य रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं नेे महाराज को फूलमाला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

धाम के प्रवक्ता अविनाश ने बताया कि सरपंच संघ अध्यक्ष श्रीनगर, नांदला, जेठाना आदि के नेतृत्व में एक विशाल वाहन रैली निकाली गई जो कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नसीराबाद से प्रारम्भ होकर भवानी खेड़ा होते हुए राजगढ़ धाम पर पहुंची। वाहन रैली के राजगढ़ धाम पर पहुंचने के साथ ही जोरदार आतिशबाजी भी की गई।

महाराज ने अपना जन्म्दिन मानव जीव सेवा को समर्पित किया और कहा कि मानव जीव की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है। इस मौके पर उपस्थित लोगों को महाराज ने संदेश दिया कि हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। खुब वृक्षारोपण करें, युवा पीढी नशे की लत से दूर रहे।

प्रवक्ता सेन ने बताया कि महाराज को बधाई देने वालो का तांता देर रात तक लगा रहा। धाम पर प्रेम सिंह गौड, कमल शर्मा, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, सागर सेन, मुकेश सेन पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, नितिन शर्मा, जसवंत राजानी, डॉ सूर्यप्रकाश, चन्द्रभान गुर्जर, कालू यादव, हसीना चीता उपप्रधान श्रीनगर, चमन चीता, दिलीप राठी सरपंच श्रीनगर, पार्षद श्रवण सेन, पार्षद नीतिन् जैन, नान्दला सरपंच मान सिंह, कुलदीप मेघवशी, जेठाना सरपंच पदम चंद जैन, ज्ञान सिंह भवानीखेड़ा सरपंच, भंवर सिंह झडवासा सरपंच, विजेंद्र राठौड सलीम, सुरेन्द्र गुर्जर, राजू गुर्जर, गोपाल गुर्जर नाहरपुरा, पूर्व सरपंच श्रीकिशन गुर्जर, प्रकाश रांका, अनिल कटारिया, कैलाश सेन आदि मौजूद थे।