चंपावत/नैनीताल। उत्तराखंड के चंपावत के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सदर अनिल चन्याल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। प्रशासन उनकी तलाश में जुट गया है। पुलिस में उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है।
चंपावत प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चन्याल सोमवार को न तो अपने कार्यालय गए और न ही आवास पर मिले। वह बिना बताए कहीं चले गए हैं। सुबह जब स्टाफ उन्हें लेने उनके आवास पर गया तो वह आवास पर भी नहीं थे।
उन्होंने सरकारी बैठकों में भी भाग नहीं लिया और न ही सरकारी कामकाज निपटाया। उनकी तलाश की गई तो वह कहीं नहीं मिले। इसके बाद मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया। चंपावत पुलिस में उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है। चंपावत पुलिस ने एसडीएम की तलाश में चार टीमों का गठन किया है।
टीम में पुलिस, एसओजी, एसडीआरएफ व प्रशासनिक लोगों को शामिल किया गया है। पुलिस ने एसडीएम की तलाश के लिए आज शहर के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला और उनकी लोकेशन की तलाशी जा रही। बताया जा रहा है कि उन्होंने जिलाधिकारी को भी 15 दिन के अवकाश के लिए पत्र भी भेजा है।
चन्याल के बारे में किसी को कोई पता नहीं है। बताया जा रहा है कि वह अपने घर में भी नहीं गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि उनको अंतिम बार फेसबुक पर 9 सितम्बर को देखा गया है। जिसमें उन्होंने तनाव की स्थिति में लंबी ड्राइव व ट्रैकिंग पर शांति मिलने की बात कही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह कहीं लंबी यात्रा पर निकल गए हैं।
एसडीएम के यकायक लापता होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की ओर से भी उनकी गुमशुदगी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। बहरहाल कुछ भी हो उनके लापता होने से फिलहाल चंपावत जिला प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं। दूसरी ओर जानकारों का मानना है कि चन्याल जल्द लौट आएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि पौड़ी जनपद में तैनाती के दौरान भी वह कुछ दिन बाद लौट आए थे।