लीवरपूल। लीवरपूल फारवर्ड साडियो मेन ने रियाल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग फाइनल से पहले सेनेगल स्थित अपने गांव बम्बाली में घरेलू प्रशंसकों को 300 टीम जर्सी बांटी हैं।
लीवरपूल स्टार फुटबालर मेन का परिवार आज भी अपने पुश्तैनी गांव में ही रहता है जिसकी आबादी करीब 2000 है। प्रीमियर लीग क्लब को अपने छठे यूरोपियन कप के लिए टीम के स्टार खिलाड़ी मेन से काफी उम्मीदें हैं।
चैंपियंस लीग का फाइनल कीव के ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन 26 वर्षीय फुटबालर ने अपने गांव के 300 प्रशंसकों को जर्सी वितरित की है ताकि वे 12 बार की चैंपियन रियाल के खिलाफ लीवरपूल का समर्थन कर सकें।
मेन ने ब्रिटिश मीडिया से कहा कि मेरे गांव में केवल 2000 लोग रहते हैं। मैंने उनमें से 300 के लिए लीवरपूल की जर्सी खरीदी है ताकि हमारे प्रशंसक उसे पहनकर टीम का फाइनल देखें।
सेनेगल के रहने वाले मेन को अगले महीने रूस में होने वाले फीफा विश्वकप का भी हिस्सा बनना है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वकप के बाद निश्चित ही अपने गांव वापिस जाऊंगा और उम्मीद है कि मैं सभी को अपना पदक दिखा सकूंगा।