Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हॉकी टूर्नामेंट : हॉलैंड से 1-1 का ड्रा खेलकर भारत फाइनल में
होम Headlines हॉकी टूर्नामेंट : हॉलैंड से 1-1 का ड्रा खेलकर भारत फाइनल में

हॉकी टूर्नामेंट : हॉलैंड से 1-1 का ड्रा खेलकर भारत फाइनल में

0
हॉकी टूर्नामेंट : हॉलैंड से 1-1 का ड्रा खेलकर भारत फाइनल में
Champions Trophy hockey 2018 : india draw 1-1 with netherlands to qualify for final vs australia
Champions Trophy hockey 2018 : india draw 1-1 with netherlands to qualify for final vs australia

ब्रेडा। गत उपविजेता भारत को एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जाने के लिए मेजबान हॉलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच ड्रा खेलने की जरूरत थी और उसने शनिवार को 1-1 का ड्रा खेलकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली।

भारत का फाइनल में विश्व और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से रविवार को मुकाबला होगा। पहला हाफ गोलरहित बराबर रहने के बाद मैच के दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए। भारत ने पहले बढ़त बनायी और हॉलैंड की टीम ने बराबरी हासिल कर ली लेकिन मेजबान टीम फिर विजयी गोल नहीं कर पाई और फाइनल की होड़ से बाहर हो गई।

इस ड्रा के बाद भारत के आठ अंक रहे और वह छह टीमों के टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहा। हॉलैंड सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था हालांकि ऑस्ट्रेलिया को अपने आखिरी मैच में ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना से 2-3 से हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के 10 अंक रहे।

मनदीप सिंह ने 47 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर गतिरोध तोडा लेकिन थिएरी ब्रिंकमैन ने 55 वें मिनट में मैदानी गोल से स्कोर बराबर कर दिया। आखिरी पांच मिनट में दोनों टीमों के बीच मुकाबला जबरदस्त रहा लेकिन कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपने किले का बखूबी बचाव कर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया।

भारत के पास अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से लीग मैच में 2-3 से मिली हार का बदला चुकाने और खिताब जीतने का मौका रहेगा।