Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तखतगढ़ चामुंडा माता मेला : 21 को भजन संध्या 22 को गेर का आयोजन - Sabguru News
होम Latest news तखतगढ़ चामुंडा माता मेला : 21 को भजन संध्या 22 को गेर का आयोजन

तखतगढ़ चामुंडा माता मेला : 21 को भजन संध्या 22 को गेर का आयोजन

0
तखतगढ़ चामुंडा माता मेला : 21 को भजन संध्या 22 को गेर का आयोजन

तखतगढ़ (पाली)। तखतगढ़ बांध स्थित चामुंडा माता के द्वितीय मेले एवं भजन संध्या को लेकर आमंत्रण पत्रिका से न्यौता देने का शुभारंभ किया गया। माता के मंदिर से पहली पत्रिका से शुभारंभ करके आमजन व अतिथियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। 21 अप्रेल को भजन संध्या का आयोजन होगा।

भजन संध्या में कलाकार सरीता खारवाल, शंभू राणा, मनीश परिहार, गोपीकिशन सादड़ी, नृत्य कलाकार धनेश प्रजापत, पायल आबू रोड़ सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। अजय सुदामा ग्रुप दिल्ली एवं राजस्थानी गेर आकर्षण का केन्द्र रहेगें। मेले को लेकर झूले भी स्थापित होंगे।

ललित भक्तराज के निवास से चामुंडा माता मंदिर तखतगढ़ बांध तक भव्य रथ के साथ वरघोड़ा रवाना होगा। दानाराम आदाराम परमार परिवार ने सौजन्य से 22 अप्रेल को महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।

चामुंडा माता मित्र मंडल के सौजन्य से आयोजित इस दो दिवसीय भजन संध्या एवं मेले को लेकर भक्तराज हीराराम देवासी एवं कोटवाल सांकलाराम परमार सहित अल्य लाभार्थी परिवार की ओर से आयोजन को लेकर आमत्रण पत्रिका से न्यौता दे रहे हैं।

इनका रहेगा सान्निध्य : ढालोप धूनी के गादीपति पीर बालकदास महाराज, भक्तराज मुकेश लुकड़ा, भंवरलाल परिहार, सुरेश मकवाना कांतिलाल हीरागर, सांकलाराम देवासी, वीसाराम प्रजापत, सादलाराम देवासी, जगदीश रावल सहित अन्य भक्तराज का सान्निध्य रहेगा।