Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Chandi Prasad Bhatt to receive Indira Gandhi National Integration Award - Sabguru News
होम Delhi पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट को मिलेगा 31वां ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’

पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट को मिलेगा 31वां ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’

0
पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट को मिलेगा 31वां ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’
Environmentalist Chandi Prasad Bhatt to receive 31st Indira Gandhi National Integration Award
Environmentalist Chandi Prasad Bhatt to receive 31st Indira Gandhi National Integration Award
Environmentalist Chandi Prasad Bhatt to receive 31st Indira Gandhi National Integration Award

नयी दिल्ली प्रसिद्ध पर्यावरणविद और समाजसेवी चंडी प्रसाद भट्ट को राष्ट्रीय एकता एवं सद्भाव के लिए प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए चुना गया है।

कांग्रेस की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार सलाहकार समिति के सदस्य सचिव मोती लाल वोरा ने शुकवार को यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भट्ट का चयन 2017 एवं 2018 के पुरस्कार के लिए हुआ है। उन्हें देश की एकता और अखंडता को बढावा देने के लिए 31वें ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस 31 अक्टूबर को प्रदान किया जाएगा। भट्ट को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यह पुरस्कार प्रदान करेगी। पुरस्कार के तहत एक प्रशस्ति पत्र और दस लाख रुपए नकद दिए जाते हैं। कांग्रेस पार्टी ने इस पुरस्कार की स्थापना अपने शताब्दी वर्ष 1985 में की थी।

इस सम्मान से अब तक स्वामी रंगनाथ नंदा, अरुणा आसफ अली, श्रीमी एस एम सुब्बालक्ष्मी, राजीव गांधी (मरणोपरांत), एपीजे अब्दुल कलाम, प्रो सतीश धवन, डा शंकर दयाल शर्मा, महाश्वेता देवी, मोहन धारिया, ए आर रहमान जैसी प्रमुख हस्तियों को नवाजा जा चुका है।