नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लाम्बा ने पार्टी से इस्तीफा देने की घेषणा की है।
लाम्बा ने रविवार को कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है और वह जल्द ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को सौंप देंगी। उन्होंने कहा कि वह विधायक बनी रहेंगी। लांबा दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
लाम्बा ने कहा कि वह चांदनी चौक विधानसभा से ही अगला चुनाव लडेंगी लेकिन किसी दल में शामिल नहीं होंगी। वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी के टिकट से दिल्ली विधानसभा पहुंची सुश्री लाम्बा के बारे में अटकलें लगायी जा रही थीं कि वह फिर कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं लेकिन अब उन्होंने खुद ही घोषणा कर दी है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अगला विधानसभा चुनाव लडेंगी।