नयी दिल्ली । आँध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने चक्रवाती तूफान ‘तितली’ से राज्य को हुये नुकसान के मद्देनजर केंद्र सरकार से राहत पैकेज की माँग की है।
नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम आज लिखे पत्र में कहा है कि राज्य के उत्तरी तटीय हिस्सों – विशेषकर श्रीकाकुलम् और विजयनगरम् जिलों में – बुनियादी ढाँचों को काफी नुकसान हुआ है और जनजीवन पटरी से उतर चुका है। उन्होंने लिखा है “चक्रवात तितली ने इन जिलों को बर्बाद कर दिया है। यहाँ 10 सेंटीमीटर से 43 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है और 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चली है। संपत्ति, खेतीबाड़ी और बागवानी वाली फसलों, घरों तथा बुनियादी ढाँचों को काफी क्षति पहुँची है।”
मुख्यमंत्री ने बताया है कि तूफान से करीब 2800 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। राज्य सरकार ने युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है। नायडू ने प्रधानमंत्री से माँग की कि इन जिलों में जानमाल एवं बुनियादी ढाँचों को हुये नुकसान को देखते हुये केंद्र सरकार को उदारता दिखाते हुये जल्द से जल्द राज्य के लिए राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिये ताकि लोगों की तकलीफ कम की जा सके।