नयी दिल्ली । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने महिला सशक्तिकरण के लिये मोदी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के लागू होने के बाद से बेटियों के प्रति सामाजिक मानसिकता में बदलाव देखा जा रहा है।
गांधी ने यहां ‘बेटी बचाअो बेटी पढ़ाओ’ योजना के वार्षिक समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर सरकार ने महिला सशक्तिकरण के कई कार्यक्रम शुरू किये हैं। इनमें बेटी ‘बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अलावा ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदन’ जैसी योजनाएं भी शामिल हैं। सरकार ने बेटियों के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए कई कदम उठायें हैं जिनका असर साफ देखा जा सकता है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री वीरेंद्र कुमार तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री ने जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में की थी।
समारोह में राष्ट्रीय बालिका दिवस भी मनाया गया। इसका विषय ‘उज्ज्वल कल के लिए लड़कियों का सशक्तिकरण’ था। बालिका दिवस का उद्देश्य गिरते हुए बाल लिंग अनुपात (सीएसआर) के बारे में जागरूकता पैदा करना और बालिकाओं के लिये सार्थक वातावरण बनाना है।