Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जैसे चरित्र अभिनेत्री हिरोइन नहीं बन सकती वैसे ही पुरानी गाडी नई नहीं बन सकती: गडकरी - Sabguru News
होम Delhi जैसे चरित्र अभिनेत्री हिरोइन नहीं बन सकती वैसे ही पुरानी गाडी नई नहीं बन सकती: गडकरी

जैसे चरित्र अभिनेत्री हिरोइन नहीं बन सकती वैसे ही पुरानी गाडी नई नहीं बन सकती: गडकरी

0
जैसे चरित्र अभिनेत्री हिरोइन नहीं बन सकती वैसे ही पुरानी गाडी नई नहीं बन सकती: गडकरी

नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि जिस तरह एक बार चरित्र भूमिका शुरू करने वाली अभिनेत्री को दोबारा हिरोइन का रोल मिलना मुश्किल है उसी तरह पुरानी गाडियों में नई गाडियों के फीचर्स लगाए जाने मुश्किल हैं।

गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सांसद रूपा गांगुली के पुरानी गाडियों के संबंध में पूछे एक सवाल के जवाब में यह बात कही जिससे सदन में ठहाके गूंज उठे। बाद में उन्होंने कहा कि हिरोइन के संबंध में जो उन्होंने टिप्पणी की है वह किसी के खिलाफ नहीं है और इसे अच्छी भावना में लिया जाना चाहिए। इस पर गांगुली ने मंत्री की बात को उसी भावना में लेते हुए कहा ‘ठीक है’।

गांगुली ने सवाल किया था कि अब नई गाडियों में सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से बेहतर और अच्छे फीचर्स आ रहे हैं लेकिन जो गाडियां दो या तीन वर्ष पुरानी हैं वे एक तरह से नई ही हैं तो क्या इन गाडियों को भी क्या नए फीचर्स से लैस किया जा सकता है। गडकरी ने इस पर कहा कि जिस तरह से एक बार चरित्र भूमिका शुरू करने वाली अभिनेत्री को दोबारा हिरोइन नहीं बनाया जा सकता उसी तरह पुरानी गाडियों में भी नए फीचर्स मैकेनिकली लगाया जाना बहुत कठिन है।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बढोतरी के मद्देनजर सरकार भारत नए वाहन मूल्यांकन कार्यक्रम जिसे एनकैप कहा जाता है चला रही है। इसके तहत देश में बेचे जाने वाली कारों को सुरक्षा के आधार पर रेटिंग दी जाएगी। इस कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।

गडकरी ने कहा कि देश में हर वर्ष पांच लाख दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें करीब डेढ लाख लोगों की मौत हो जाती है। यह चिंता का विषय है और सरकार इस स्थिति को सुधारने के लिए निरंतर कदम उठा रही है। अब सभी तरह की गाडियों में छह छह एयर बैग लगाए जाने का प्रावधान किया गया है।