अजमेर । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह छापरा ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर अजमेर में विकास नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को इसका अजमेर की जनता को जवाब देना चाहिए।
छापरा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि पिछले चार सालों में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कोई काम शहर में नहीं हुआ। अजमेर शहर से सरकार में दो मंत्रियों के बावजूद मास्टर प्लान आज तक लागू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि श्री शाह अजमेर आये हुए हैं उन्हें इसका जवाब देना चाहिए।
उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की अजमेर से निकलने वाली तीन रेलवे लाइनों की योजना पर केंद्र एवं राज्य सरकार ने कुछ काम नहीं किया। उन्होंने शहर की पेयजल व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पहले बीसलपुर का पानी अजमेर में नियमित आ रहा था जिसकी व्यवस्था आज कैसे बिगड़ गई। किशनगढ़ हवाई अड्डा कांग्रेस शासन की देन बताते हुए कहा कि यहां विमानों का व्यापक रूप से शुरू न होना सरकार की लापरवाही है।
किशनगढ़-मकराना मार्बल व्यवसायियों की परेशानी की चर्चा करते हुए कहा कि अन्य व्यापारियों की तरह नोटबंदी एवं जीएसटी से ये लोग भी परेशान है। बीसलपुर को अन्य नदी से नहीं जोड़ना, भीलवाड़ा टैक्सटाइल के उत्थान में कोई काम न करना, चंबल परियोजना को गति नहीं देना के साथ तीर्थ स्थल पुष्कर के हाल पर भी उन्होंने अमित शाह से सवाल किए।
उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुओं के वोट पर टिकी रहकर वोट मांगती है लेकिन वहां की दुर्दशा पर आखें मूंद लेती है। उन्होंने राज्य की वसुुंधरा सरकार को पूरी तरह असफल करार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार मिटाने के बयान पर किये सवाल पर उन्होंने कहा कि अंबानी, मेहल चौकसी, नीरव मोदी जैसों को संरक्षण देकर उन्होंने भ्रष्टाचार को बढावा दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दो दिन पहले लाखों किसानों ने प्रदर्शन किया पर श्री मोदी कुछ नहीं बोले। सं जोरा वार्ता