Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बजरंग दल पर झूठे आरोप, गहलोत सरकार मांगे माफी : सुरेंद्र जैन - Sabguru News
होम Rajasthan Bharatpur बजरंग दल पर झूठे आरोप, गहलोत सरकार मांगे माफी : सुरेंद्र जैन

बजरंग दल पर झूठे आरोप, गहलोत सरकार मांगे माफी : सुरेंद्र जैन

0
बजरंग दल पर झूठे आरोप, गहलोत सरकार मांगे माफी : सुरेंद्र जैन

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा है कि हरियाणा के लोहारू में एक जली हुई बोलेरो में कुछ जले हुए नर कंकालों का मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह आग किसी दुर्घटना में लगी है या किसी ने लगाई है, अभी इस पर जांच होनी बाकी है। गाड़ी राजस्थान की है परंतु कंकाल किसके हैं, यह भी अभी जांच का विषय है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए। यह हमारा स्पष्ट मत है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के भरतपुर जिले के दो गौ तस्कर लापता हैं, जिन पर गौ तस्करी के अनेक मामले पहले से चल रहे हैं। एक तस्कर के भाई ने बजरंग दल के कुछ चर्चित नामों के बारे में संदेह व्यक्त किया है। ऐसा लगता है कि बिना प्रारंभिक जांच के राजस्थान पुलिस यह मान बैठी है कि उसके भाइयों द्वारा लिए गए नाम ही इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं।

दुर्भाग्य पूर्ण रूप से इस कांड में बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लिया जा रहा है। इस तरह के मामलों में राजस्थान सरकार की भूमिका वोट बैंक की राजनीति से हमेशा प्रभावित रही है, यह कई मामलों में पहले भी सिद्ध हो चुका है। एक राजनीतिक एजेंडे के तौर पर भी बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है, जिसे किसी भी तरह से उचित नहीं माना जा सकता।

राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रस्त राजस्थान सरकार से न्याय की अपेक्षा तो वहां का समाज नहीं करता है। फिर भी इसलिए विहिप की मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच हो। जांच पूरी होने तक किसी व्यक्ति को केवल इस आधार पर गिरफ्तार न किया जाए कि उसका नाम गौ तस्कर के भाई ने लिया है। साथ ही जांच पूरी होने पर दोषियों को कठोर सजा हो। बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लेने की दोषी राजस्थान सरकार इस झूठे आरोप के लिए माफी मांगे।

भरतपुर से अपह्रत दो युवकों को हरियाणा में बोलेरो समेत जिंदा जलाया