Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजगढ मसानिया भैरव धाम पर छठ मेले में उमडे हजारों श्रद्धालू - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजगढ मसानिया भैरव धाम पर छठ मेले में उमडे हजारों श्रद्धालू

राजगढ मसानिया भैरव धाम पर छठ मेले में उमडे हजारों श्रद्धालू

0
राजगढ मसानिया भैरव धाम पर छठ मेले में उमडे हजारों श्रद्धालू

अजमेर। राजगढ़ स्थित मसानिया भैरव धाम पर शारदीय नवरात्रा मेला महोत्सव के मौके पर आयोजित छठ मेले में हजारों लोगों ने शिरकत की। हर तरफ बाबा भैरव और मां कालिका के जयकारे गूंजते रहे। चंपालाल महाराज ने मां कालिका, बाबा भैरव की महाआरती की।

छठ मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव मां कालिका धाम पर चल रही अखंड ज्योति के दर्शन कर मनोकामना पूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की। आगंतुक भक्तों को विशेष चमत्कारी चिमटी वितरित की गई। मान्यता है कि नवरात्रा के 9 दिन तक निरंतर प्रज्वलित अखंड जोत के दर्शन मात्र से सभी कष्ट रोग दूर होते हैं। भैरव धाम पर यह अखंड जोत लाखों श्रद्धालुओं की आशा का केंद्र बनी हुई है। भैरव धाम पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने कल्पवृक्ष के राजा रानी जोड़े की परिक्रमा कर अपने मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना भी की।

छठ मेले में पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, सीकर, झुंझनूं, जयपुर, करोली, भरतपुर, चूरु, सवाई माधोपुर से हजारों श्रद्धालु ध्वजा थामे चक्की वाले बाबा मंदिर से मुख्य मंदिर तक गाजे बाजे की धुन पर नाचते गाते पहुंचे। पंजाब से आए श्रद्धालु ने गुरुदेव चंपालाल महाराज का स्वागत पगड़ी बनाकर व कृपाण भै़टकर किया।

श्रीमसानिया भैरव धाम राजगढ़ चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत धाम पर आने वाले सभी के लिए 9 दिनों तक भंडारा प्रसादी की व्यवस्था की गई। कंन्या महाविद्यालय केकड़ी की छात्रा ने बाबा भैरव मां कालिका के भजनों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
छठ मेले के समापन पर गुरुदेव चंपालाल महाराज ने बाबा भैरव मां कालिका की महाआरती की तथा छप्पन भोग का प्रसाद चढाया। सभी आगंतुकों को अदभुत चमत्कारी चिमटी वितरित की गई।

राजगढ़ भैरव धाम पर छठ मेले अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, नाथूराम सिनोदिया, देवी शंकर भूतड़ा, सचिन सांखला, महेंद्र सिंह रलावता, संपत सांखला, इंद्रजीत मेवाड़ा, सुरेंद्र सिंह शेखावत, गोपाल सिंह, शक्ति सिंह रावत, रामदेव रावत, प्रभु दयाल आदि ने भी बाबा भैरव मां कालिका से आशीर्वाद प्राप्त किया।