Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हमीरगढ़ नगर पालिका चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर 30 लाख रुपए के चेक जारी - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara हमीरगढ़ नगर पालिका चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर 30 लाख रुपए के चेक जारी

हमीरगढ़ नगर पालिका चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर 30 लाख रुपए के चेक जारी

0
हमीरगढ़ नगर पालिका चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर 30 लाख रुपए के चेक जारी

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ नगर पालिका में पालिका चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर चेक जारी कर दिए जाने का मामला सामने आया है।पालिका चेयरमैन रेखा परिहार इस संबंध में हमीरगढ़ थाने में पालिका के कनिष्ठ लेखाकार के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि कनिष्ठ लेखा अधिकारी पद पर सुरेश सिंह द्वारा 24 फरवरी को कार्यभार संभाला था लेकिन जानकारी करने पर अब पता लगा है कि वह फर्जी स्थानांतरण पत्र से यह कार्य कर रहा था। जब उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी और जानकारी की तो वह फर्जी निकला।

कार्य करने के दौरान कथित कनिष्ठ लेखाकार सुरेश सिंह ने नगरपालिका के मनरेगा फंड से 30 लाख रुपए से अधिक के चेक काट दिए गए। इनमें से एक चेक कंप्यूटर कारोबारी भीलवाड़ा की रिद्धि श्री फॉर्म को चार लाख 85 हजार रुपये का जारी किया लेकिन हस्ताक्षर मेच नहीं करने से उसका भुगतान नहीं हुआ।

इस पर फर्म के महेश कुमार ने चेक की फोटो कॉपी नगर पालिका चेयरमैन को भुगतान के लिए भेजी जब चेयरमैन परिहार ने चेक पर अपने हस्ताक्षर देखे तो चौक गई। चेक पर उनके और अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर ही फर्जी थे। इसके बाद जांच पड़ताल की तो नगरपालिका की केसबुक की जांच की तो 8 मार्च 2023 को विभिन्न फर्मों को 29 लाख 96 हजार 335 रुपए के चेक विभिन्न फर्मों को दिए जाने की बात सामने आई है लेकिन नगर पालिका की चेक बुक एवं अन्य रिकॉर्ड पालिका में नहीं मिले।

इस बारे में जब नगरपालिका की ओर से आईसीआईसी बैंक के ब्रांच मैनेजर अमित सिंघल से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि कनिष्ठ लेखाकार सुरेश सिंह बार-बार भुगतान के लिए दबाव बना रहा था और किसी को नहीं बताने की बात भी कही गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।