Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चेन्नई और अहमदाबाद करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की मेजबानी - Sabguru News
होम Sports Cricket चेन्नई और अहमदाबाद करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की मेजबानी

चेन्नई और अहमदाबाद करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की मेजबानी

0
चेन्नई और अहमदाबाद करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की मेजबानी
Chennai and Ahmedabad will host Test against England
Chennai and Ahmedabad will host Test against England
Chennai and Ahmedabad will host Test against England

नई दिल्ली। इंग्लैंड फरवरी-मार्च 2021 में भारत के दौरे में चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरूवार को इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की। चेन्नई और अहमदाबाद टेस्ट मैचों की मेजबानी करेंगे जबकि अहमदाबाद में टी-20 मैच और पुणे में वनडे मैच होंगे।

इंग्लैंड के इस बहुप्रतीक्षित दौरे की शुरुआत एंथनी डि मेलो ट्रॉफी के लिए चार मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी। पूरा दौरा तीन स्थलों चेन्नई,अहमदाबाद और पुणे में जैव सुरक्षा वातावरण (बायो बबल) में खेला जाएगा। चेन्नई पहले दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा और पहला टेस्ट पांच से नौ फरवरी तक होगा। दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक होगा जबकि अहमदाबाद का नव निर्मित सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी 24 से 28 फरवरी तक करेगा। मोटेरा स्टेडियम दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और इसकी क्षमता एक लाख दस हजार दर्शकों की है।

तीसरा टेस्ट गुलाबी गेंद से दिन रात्रि टेस्ट होगा। यह भारत का दूसरे घरेलू डे-नाईट टेस्ट होगा। भारत ने पिछले वर्ष कोलकाता के ईडन गार्डन में बंगलादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से टेस्ट आयोजित किया था। अहमदाबाद में ही चौथा टेस्ट मैच चार से आठ मार्च तक खेला जाएगा। पांच टी-20 मुकाबले अहमदाबाद में 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को आयोजित होंगे जबकि तीन वनडे मैच 23, 26 और 28 मार्च को पुणे में होंगे।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि देश में कोरोना महामारी के हालात के मद्देनजर इस दौरे को केवल तीन स्थलों तक सीमित कर दिया गया है ताकि दोनों टीमों और स्टाफ की सुरक्षा बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने साथ ही कहा कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद भारत की यह पहली घरेलू द्विपक्षीय सीरीज होगी।

इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्य्रकम ;

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 5 से 9 फरवरी : चेन्नई

दूसरा टेस्ट: 13 से 17 फरवरी : चेन्नई

तीसरा टेस्ट: 24 से 28 फरवरी : अहमदाबाद

चौथा टेस्ट: 4 से 8 मार्च : अहमदाबाद

टी-20 सीरीज

पहला टी-20: 12 मार्च : अहमदाबाद

दूसरा टी-20: 14 मार्च : अहमदाबाद

तीसरा टी-20: 16 मार्च : अहमदाबाद

चौथा टी-20: 18 मार्च : अहमदाबाद

पांचवा टी-20: 20 मार्च : अहमदाबाद

वनडे सीरीज

पहला वनडे: 23 मार्च : पुणे

दूसरा वनडे: 26 मार्च : पुणे

तीसरा वनडे: 28 मार्च : पुणे