Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चेन्नई में आईपीएल टिकटों की काला बाज़ारी का मामला अदालत पहुंचा - Sabguru News
होम Breaking चेन्नई में आईपीएल टिकटों की काला बाज़ारी का मामला अदालत पहुंचा

चेन्नई में आईपीएल टिकटों की काला बाज़ारी का मामला अदालत पहुंचा

0
चेन्नई में आईपीएल टिकटों की काला बाज़ारी का मामला अदालत पहुंचा

चेन्नई। चेन्नई के एक वकील ने बुधवार को आईपीएल टिकटों की बिक्री में अनियमितताओं को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सुपर किंग्स के घरेलू मैचों के टिकटों की काला बाजारी से जुड़े विवादों के बाद मामला चेन्नई शहर की सिविल कोर्ट के समक्ष रखा गया। अधिवक्ता अशोक चक्रवर्ती ने फेसबुक पर लिखा कि आज मैंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में टिकटों की बिक्री में अनियमितताओं से बढ़ने वाली काला बाज़ारी और संदिग्ध ऑनलाइन टिकट बिक्री को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स, बीसीसीआई और टीएनसीए पर मामला दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मैचों की टिकट उपलब्ध न होने के कारण सुपर किंग्स और उसके प्रबंधन को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। करीब 1,500 से दो हज़ार रूपए की कीमत वाले लोअर-स्टैंड टिकट कथित तौर पर आठ हज़ार रुपए में बेचे गए हैं। यह संभवतः सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है इसलिए टिकट कीमतों में इस तरह का उछाल देखा गया है।

इस मामले के दौरान एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले आईपीएल प्लेऑफ़ मैच के टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रोक लगाने पर भी चर्चा की जाएगी। चक्रवर्ती ने कहा कि अगले हफ्ते चेन्नई में होने वाले प्लेऑफ़ और क्वालीफ़ायर के टिकटों की बिक्री पर अंतरिम रोक के लिए भी कोर्ट में याचिका दायर की है। चेन्नई का यह मैदान प्लेऑफ चरण के पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा। उन मैचों के टिकट विशेष रूप से गुरुवार से आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।