चेन्नई। चीनी वीजा घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो अधिकारियों की सात सदस्यीय टीम ने शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम के शहर स्थित आवास पर छापा मारा।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने एक कमरे में तलाशी ली, जिसे 17 मई को हुई पिछली छापेमारी के दौरान चाबियां न मिलने के कारण नहीं खोला जा सका था और करीब तीन घंटे तक चली तलाशी के बाद अधिकारी वहां से चले गए।
सीबीआई ने 17 मई को चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम और पांच अन्य के परिसरों में रिश्वतखोरी सहित विभिन्न आरोपों के बाद छापेमारी की थी। सीबीआई ने कार्ति सहित उनके छह सहयोगी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है।