जयपुर | महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अगले आईपीएल ट्वंटी 20 मुकाबले में जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी।
आईपीएल-11 में चेन्नई ने जबरदस्त शुरूआत की थी और वह काफी समय तालिका में शीर्ष पर रही, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे पीछे छोड़ दूसरे पायदान पर खिसका दिया है। चेन्नई फिलहाल अपने 10 मैचों में 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और यदि राजस्थान को वह अगले मुकाबले में उसके घरेलू मैदान पर हरा देती है तो प्लेऑफ में वह 16 अंकों के साथ अपनी जगह पक्की कर लेगी।
दूसरी ओर राजस्थान इस समय नाजुक स्थिति में है। उसने अपना पिछला मैच किंग्स इलेवन पंजाब से 15 रन से जीतकर उम्मीदें बनाये रखी हैं। हालांकि राजस्थान अब एक भी मैच हारेगा तो उसके लिये प्लेऑफ की दौड़ नामुमकिन हो सकती है क्योंकि वह अभी 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ आठ अंक लेकर छठे नंबर पर है। हालांकि बाकी मैचों में उसके प्रदर्शन के साथ अन्य टीमों के परिणाम उसके समीकरण तय करने में अब अहम भूमिका निभाएंगे ऐसे में अजिंक्या रहाणे की टीम को हर हाल में इस मैच को जीतने की कोशिश करनी होगी।