कोलकाता। सुपर ग्रैंड मास्टर भारत के विश्वनाथन आनंद को ग्रैंड चैस टूर के टाटा स्टील चैस इंडिया चरण के तीसरे दिन रविवार को विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के हाथों रोमांचक संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा।
शतरंज के इन दो बादशाहों का भारतीय जमीन पर इससे पहले 2013 में चेन्नई में विश्व चैंपियनशिप मैच में मुकाबला हुआ था। कार्लसन इस मुकाबले में सफ़ेद मोहरों से खेल रहे थे। उन्होंने क्वींस पॉन ओपनिंग से शुरुआत की जबकि आनंद ने नीमजो-इंडियन डिफेंस से इसका जवाब दिया।
आनंद 19वीं चाल में एक गलती कर बैठे और इस गलती के बाद वह वापसी नहीं कर पाए। कार्लसन ने आनंद के बादशाह को खुला पाकर हमला किया और आसान जीत हासिल की। आनंद ने बाद में विदित गुजराती से 28 चालों में ड्रा खेला जबकि हरिकृष्ण पेंटला ने कार्लसन को ड्रा पर रोका।
एक अन्य मुकाबले में इयान नेपोमनियच्ची ने भारत के वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी विदित गुजराती को हराया जबकि हरिकृष्ण पेंटला ने हार के जबड़े से बाहर निकलते हुए 100 चालों में अपनी बाजी ड्रा करा ली।