Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Cheteshwar Pujara retired in Ranji Trophy due to stiff neck - गर्दन में अकड़न के कारण रणजी ट्रॉफी में रिटायर हुए चेतेश्वर पुजारा - Sabguru News
होम Sports Cricket गर्दन में अकड़न के कारण रणजी ट्रॉफी में रिटायर हुए चेतेश्वर पुजारा

गर्दन में अकड़न के कारण रणजी ट्रॉफी में रिटायर हुए चेतेश्वर पुजारा

0
गर्दन में अकड़न के कारण रणजी ट्रॉफी में रिटायर हुए चेतेश्वर पुजारा
Cheteshwar Pujara retired in Ranji Trophy due to stiff neck
Cheteshwar Pujara retired in Ranji Trophy due to stiff neck
Cheteshwar Pujara retired in Ranji Trophy due to stiff neck

राजकोट । भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को यहां चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन गर्दन में अकड़न के कारण रिटायर होना पड़ा।

सौराष्ट्र के बल्लेबाज पुजारा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच की सुबह परेशानी की शिकायत की थी लेकिन वह बाद में अपने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने नाबाद 30 रनों के लिए 64 गेंदों का सामना किया और फिर टीम फिजियो की सलाह पर मैदान से बाहर चले गए।

सौराष्ट्र के कोच शितांशु कोटक ने बताया कि चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है और भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया था।यदि जरूरत पड़ती है तो वह बाद में बल्लेबाजी करने आएंगे।

भारत के दिसम्बर के पहले सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे को ध्यान में रखते हुए पुजारा ने रणजी सत्र के पहले दो राउंड के लिए खुद को उपलब्ध घोषित किया था।