अजमेर। भगवान झूलेलाल की जयंती चेटीचंड पर शनिवार को अजमेर में सिंधी समाज ने शानदार जुलूस निकाला। देहली गेट स्थित पूज्य लाल साहिब मन्दिर से दोपहर में रवाना हुआ जुलूस रात करीब 11 बजे देहली गेट पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जुलूस में करीब 60 झांकियां शामिल रहीं।
शानदार सजे ट्रकों पर हर झांकी अपने आप में भव्य और अनूठी थी। हर झांकी के आगे युवाओं की टोली फैंसी ड्रेस पहने डांडिया करते चल रही थी। अलग अलग टोलियों ने एकसी ड्रेस पहनी। दोपहर में देहली गेट स्थित झूलेलाल मन्दिर से रवाना हुआ जुलूस प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस देहली गेट की ओर बढ़ रहा है। जुलूस के आगे सिंधी समाज के प्रमुख जन चल रहे थे।
रास्ते में जगह-जगह डीजे लगाकर जुलूस का स्वागत और जलपान की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह हाथ प्रसाद, आइसक्रीम, बिस्कुट, कुरकुरे, कोल्डड्रिंक, कचोरी, समोसा, पेस्ट्री आदि का वितरण किया गया। जुलूस का दरगाह के बाहर स्वागत किया गया। मौलाई कमेटी की तरफ से जुलूस में शामिल मौजिज लोगों की दस्तारबंदी की गई।