अजमेर। चेटीचण्ड के पावन पर्व पर अपनी संस्कृति से युवा पीढी का जुडाव बरकरार रखने के लिए आगामी 26 मार्च शाम 6 बजे से पार्वती उद्यान अजयनगर में महानगर स्तर की सिन्धी छेज डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
महानगर अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।प्रतियोगिता के संयोजक रमेश लखाणी को बनाया गया है।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में तैयार हुए विद्यार्थियों की ओर से अलग अलग टोली बनाई गई है। सभा की अजयनगर ईकाई व जेएमडी टूरिज्जम एण्ड ट्रेवल्र्स के संयुक्त तत्वावधन में आयोजित इस प्रतियोगिता में दो वर्ग होगी। जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा विजेता टीम की घोषणा पर सम्मानित किया जाएगा।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन व प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के संत ओमलाल शास्त्री करेंगे व स्वागताध्यक्ष समाजसेवी नारायणदास हरवाणी होंगे।
बैठक में उपाध्यक्ष भगवान पुरसवाणी, रमेश वलीरामाणी, संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी, प्रदेश मंत्री युवा मनीष ग्वालाणी, सांस्कृतिक सचिव घनश्याम भग्त, शंकर सबनाणी, खियल मंगलाणी, राम केसवाणी, चन्द्रप्रकाश लखाणी, गुरूमुख सोनी, सुनील लालवाणी, राजेश वाधवाणी, हरीश खत्री दौलत खत्री, अनिल गुरनाणी, महेश पिंजलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।