जोधपुर। सिन्धी व्यंजनों में दाल पकवान का दर्जा सबसे ऊपर है। दाल पकवान को सबसे स्वादिष्ट और लजीज नाश्ता माना जाता है। सिंधी समाज के हर घर में इसका सेवन किया जाता है। अब तो यह बाजार में भी मिलने लगा है।
दाल पकवान की लोकप्रियता को देखते हुए सिंधी समाज द्वारा 11 अप्रैल को दाल पकवान दिवस हर घर में मनाया गया। इसी कड़ी में चौपसनी हाउसिंग बोर्ड तीसरा पुलिया स्थित झूलेलाल महल में 1100 पकवानों का भोग भगवान झूलेलाल को चढ़ाकर सेवन किया गया बाद में प्रसादी बांटी गई।
सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी, इंद्र कुमार टहिलियानी, अशोक पारवानी, महेश खेतानी, भरत आवतानी, पार्षद नरेंद्र फीतानी, योगेश, किशोर चन्गलानी, जय, घनश्याम, सुशील, केडी, सुरेश खेतानी, कैलाश, चतुरदास, विजय, पंकज नारवाणी, मनोज कारवानी, हेमनदास लालवानी, कमलेश लिमानी, दीपक मोरदानी, भरत पहलवानी, मनोज पंजाबी व पंचायत वार्ड सेवादारों द्वारा आरती की गई।
चेटीचंड के आयोजन निरस्त, ध्वजारोहण होगा
सिन्धी समुदाय आराध्य इष्टदेव झूलेलाल साहिब का चेटीचंड उत्सव घरों में ही मनाया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए इस साल भी 13 अप्रैल को चेटीचंड घरों में ही मनाने की अपील की गई। सिर्फ ध्वजारोहण ही होगा, सभी कार्यक्रम निरस्त किए गए हैं। झूलेलाल मदिरों में सुबह ध्वजारोहण किया जाएगा।
सिन्धी बहुल्य चौपसनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल व सिन्धी पंचायत भवन सेक्टर 16 में सुबह 9:30 बजे सादगीपूर्ण ध्वजारोहण किया जाएगा, पंचायत सेंल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी व महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि सम्मान समारोह, शोभायात्रा सहित सभी बड़े आयोजन निरस्त किए गए हैं।
सोजती गेट झूलेलाल मन्दिर में बाबा नारूमल मंडली द्वारा सुबह 10 बजे बाबा जयराम दास व भगवान मुरजानी के सान्निध्य में ध्वजारोहण होगा। इसके अलावा सुभाष चौक रातानाड़ा सिन्धी धर्मशाला, सरदारपुरा 9 c रोड स्थित झूलेलाल मंदिरों में ध्वजारोहण किया जाएगा।
मधुबन बासनी, सिन्धु महल, रसाला रोड खोडी पंचायत, शक्ति नगर सिन्धी पंचायत, सिन्धी गुरुसंगत दरबार, प्रथम ए रोड झूलेलाल मन्दिर, संत कंवर राम सिन्धी धर्मशाला प्रताप नगर, सिन्धु सत नगर श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण सुबह के सत्र में पूजन के बाद किया जाएगा।