अजमेर। चेटीचण्ड महापर्व के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे पखवाडे के तहत मंगलवार को हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार योजना समिति की ओर से सिन्धियत जी ज्योत कार्यक्रम रखा गया।
पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों के आपसी सहयोग से चौथी बार 17 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
संयोजक निशा जेसवाणी ने बताया कि सिन्धियत जी ज्योत कार्यक्रम में हिंगलाज माता पूजन के साथ महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया साथ ही सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की मूर्ति पर भी श्रृद्धासुमन अर्पित किए गए।
हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार योजना समिति की ओर से सामूहिक छेज पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गायक कलाकार चन्द्रप्रकाश एण्ड पार्टी ने रख त मुहिंजे लाल ते…, सांईअ जे धर ते को भाग्न वारो अचे…, अज् त मुहिंजो लाल आयो… जैसे भजनों पर सबको झुमाया। इस अवसर पर संतों का आशीर्वाद मिला तथा झूलन की ज्योत के बाद महाआरती कर प्रसादी का आयोजन किया गया।
समन्वय समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, रमेश टिलवाणी, दीपक हासानी, रमेश मेंघाणी, प्रकाश लाला, महेश सावलाणी, नवलराय बच्चाणी, मोहन तुलसियाणी, नारायण सोनी, के.जे. ज्ञानी, खेमचन्द नारवाणी, वासुदेव कुंदनाणी, महेश टेकचंदाणी, नारायणदास थदानी, घनश्याम कलवानी, भगवान सावलानी, संदीप धाबाई, अनिश कपूर, राजेश आनन्द, मोहन कोटवानी, रमेश वजिलानी, प्रकाश जेठरा, प्रकाश मेंघानी, ईश्वर भम्भानी, प्रेम केवलरमानी, लाल नाथानी, तुलसी सोनी, जयकिशन हरवानी, दिश किशनानी, प्रियंका किशनानी साहित अनेक लोग मौजूद थे।
14 मार्च को सिन्धु रत्न समारोह
कार्यक्रम संयोजक प्रेम केवलरामाणी ने बताया कि 14 मार्च को शाम 6 बजे रसोई बैंक्विट हॉल स्वामी कॉम्पलैक्स में सिंधी समाज महासमिति की ओर से सिन्धु रत्न समारोह, चेटीचण्ड व नवसंवत्सर पर व्याख्यान आयोजित किया जाएगा।