अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड पखवाड़े के दूसरे दिन रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
समिति प्रवक्ता कमल लालवाणी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति और राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से समाज के युवा वर्ग द्वारा रक्तदान और रक्त समूह की जांच के लिए एक शिविर ब्लड बैंक प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें सिन्धी युवा महिला पुरूष वर्ग ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
समिति समन्वयक कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। 18 से 55 साल तक आयु वाले व्यक्ति को रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे रक्त का संचार सुचारू रूप से होता रहे और नया रक्त बनता रहे।
इस शिविर में समाज के युवा व महिला वर्ग ने मिलकर बढ़चढ़कर रक्त का दान किया। जिससे आने वाली नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।
समिति के मनीष ग्वालाणी ने बताया कि शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जिसे अस्पताल में जरूरतमंदों को चढ़ाया जाएगा। भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वालानी ने रक्तदान करने पर बधाई प्रेषित की गई।
इस शिविर में मनीष गावलानी, श्वेता, रूपेन्द्र, रानी लछवानी, कपिल बालानी, अखिलेश, महेश, कमल राजवानी, अमित चैनानी, मुकेश, गगन, दीपक, कैलाश कुमार, मनीष नाथानी, रविन्द्र, लक्ष्मण राजवानी, सुमित चंचलानी, प्रहलाद, अभिषेक, प्रेमप्रकाश, कमलेश हेमनानी, ललित खानचन्दानी आदि सिन्धी युवाओं ने रक्त का दान कर और रक्त समूह की जांच करवाई।
इस अवसर पर महेन्द्र कुमार तीर्थानी, भारतीय सिन्धु सभा अध्यक्ष मोहन तुलसियाणी, पूर्व पार्षद खेमचन्द नारवानी, देवीदास साजनानी, महेश टेकचन्दानी, ईश्वर पारवानी सहित कई समिति सदस्य मौजूद रहे। राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के ब्लड बैंक शाखा की टीम ने सहयोग दिया।
12 मार्च को होने वाले कार्यक्रम
कार्यक्रम संयोजक पुष्पा साधवानी ने बताया कि झूलेलाल सेवा समिति मदार द्वारा सोमवार को शाम 6 बजे से झूलेलाल मंदिर जेपी नगर मदार में झूलेलाल पंझड़ा, आरती, संत आशीर्वचन के साथ भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।