Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
cheti chand festival 2019 starts in ajmer-चेटीचंड महोत्सव का शुभारम्भ, संत-महात्माओं के सान्निध्य में ध्वजारोहण - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चेटीचंड महोत्सव का शुभारम्भ, संत-महात्माओं के सान्निध्य में ध्वजारोहण

चेटीचंड महोत्सव का शुभारम्भ, संत-महात्माओं के सान्निध्य में ध्वजारोहण

0
चेटीचंड महोत्सव का शुभारम्भ, संत-महात्माओं के सान्निध्य में ध्वजारोहण

अजमेर। चेटीचंड महापर्व के उपलक्ष्य में 25 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को नगीना बाग स्थित दादूराम साहेब दरबार ट्रस्ट के संत-महात्माओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर की गई।

पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं के आपसी सहयोग से महोत्सव मनाया जाएगा। राजेश खटवाणी ने बताया कि ध्वजारोहण के मौके पर ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास, पुष्कर शांतानन्द उदासीन आश्रम के महन्त हनुमानराम, निर्मल धाम के स्वामी आत्मदास, श्री ईश्वरगोविन्द धाम के स्वामी ईसरदास, स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट सांई ओमप्रकाश शास्त्री, अजयनगर से स्वामी अर्जुनदास, प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्श नगर से दादा नारायणदास, सहित अन्य संतों ने आशीर्वचन दिए। दरबार के सेवादार भाई फतनदास ने संतों व अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर संतों व्दारा भुगडोमल की याद में एक पचांग का विमोचन दयाल नवलानी नें कराया। मशहूर कलाकार घनश्याम भगत एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दी। तिनखे सागर छा ब्रीदों जिनखे दूल्ह तारे…, असांजो बेडो त तारण झूलेलाल आयो आ…, ज्योति झूलण जी झंगदी रहे सदाई…सुनाकर सबको झुमाया।

झूलन की महाज्योत व महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने पखवाडे की पूर्ण जानकारी विस्तार से दी व आभार सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव गिरधर तेजवाणी ने व्यक्त किया। संचालन कोषाध्यक्ष हरी चंदनाणी ने किया।

समारोह में प्रचार मंत्री प्रकाश जेठरा, संरक्षक नरेन शाहनी भगत, भगवान कलवाणी, सलाहकार मण्डल हरीश झामनाणी, नारायणदास हरवाणी, नारायणदास थदाणी उपाध्यक्ष-राधाकिशन आहूजा, जीडी वृंदाणी, जगदीश अबिचंदाणी, रमेश टिलवाणी, मोहन तुलस्यिाणी, दिशा किशनानी, प्रचार मंत्री महेश मूलचंदाणी, रमेश एच.लालवाणी, वित्त समिति जयकिशन लख्याणी, दीपक साधवाणी, नारी वाघाणी, कमल लालवाणी स्वागत समिति- हरिराम कोडवाणी, मोहन चेलाणी, मोहन लालवाणी, मनोहर मोटवाणी, लता ठारवाणी, वासु सोनी युवा समिति-, मुकेश आहूजा, मोहन मूलचंदाणी,राजू मूरजाणी, जयप्रकाश मंघाणी, ओमप्रकाश हीरानन्दानी, खुशीराम ईसरानी,शंकर टिलवानी, लाल नाथानी सहित विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हेमू कालाणी की जयंती पर होंगे देशभक्ति कार्यक्रम

संयोजक किशन बालाणी 23 मार्च को सुबह 8.30 बजे शहीद हेमू कालानी की जयंती के अवसर पर डिग्गी चौक पर सिन्धी समाज द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। भारतीय सिन्धु सभा की सभी ईकाईयों की ओर से भी कार्यक्रम होंगे।