अजमेर। मातृशक्ति ही संस्कारों की देवी है जो संत, सती व सूर है यह आशीर्वचन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन ने चेटीचण्ड पखवाडे के पावन पर्व पर भारतीय सिन्धु सभा अजयनगर ईकाई की ओर से आयोजित सिन्धु मातृ शक्ति का महारानी लाडीबाई जुलूस में कहे।
अजयनगर में महिलाओं ने बढकर भाग लिया तथा जुलूस के मार्ग में उत्साह से आयोलाल झूलेलाल, भारत माता की जय, महारानी लाडीबाई अमर रहे…. जैसे नारों से माहौल गूंजायमान कर दिया। सतगुरू काॅलोनी द्वार से पूज्य बहिराणाा साहिब की सवारी का महंत स्वरूपदास उदासीन सहित निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, सांई अर्जुनराम के साथ संतो व पण्डितों व स्थानीय पार्षद मोहन लालवाणी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
जुलूस संयोजक सुनीता रमेश लख्याणी ने बताया कि जुलूस में मातृ शक्ति जूलूस में छेज् व अलग अलग झांकियां सम्मिलित की गई। मातृशक्ति को सम्बोधन महेश्वरी गोस्वामी, सरस्वती मूरजाणी, लता ठारवाणी, मंजीत कौर, रूकमणी वतवाणी व शांता भिरयाणी ने किया।
प्रचार मंत्री रमेश वलीरामाणी ने बताया कि रैली सतगुरू काॅलोनी से नसरपुर झूलेलाल मन्दिर, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, झूलेलाल मन्दिर, अजयनगर की बहिराणा मण्डली में पंच महाज्योति प्रज्जवलित कर प्रारम्भ किया गया। जुलूस हिलटाॅप कालोनी रोड, कांच का मन्दिर, बालाजी मन्दिर से झूलेलाल मन्दिर होते हुये कल्पना स्कूल मार्ग से पार्वती उद्यान में पहुंची जहां पर दीपदान व महाआरती की गई।
सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि सभा की ओर से पूज्य सिन्धी पंचायत, सामाजिक संगठनों की ओर किए गए आयोजन व स्वागत से युवा पीढी को प्रेरणा मिली है जिसे निरंतर बढाया जाएगा।
झांकियों में ईष्टदेव झूलेलाल, महारानी लाडीबाई, संत कवरराम सहित अलग अलग विधा की 12 झाांकिया सम्मिलित की गई। रैली मार्ग में 31 स्वागत द्वार बनाकर पुष्पा से स्वागत किया गया। पखवाडा के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने कहा कि देश दुनिया में हो रहे कोरानावायरस का प्रकोप समाप्त हो और सभी स्वस्थ व प्रसन्न रहे। समाज से बढकर राष्ट है।
जुलूस में मनीष ग्वालाणी, नरेन्द्र बसराणी, महेश टेकचंदाणी राम केसवाणी, वासदेव बच्चाणी, गुल छताणी, भगवान पुरसवाणी, ख्यालदास मंगलाणी रमेश बालाण्ी, ललित चांदवाणी विनेाद बच्चाणी, अनिल गोलाणी, नरेश टिलवाणी, ताराचन्द, गुरूमुख संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने विशेष योगदान दिया।
समारोह समिति के रमेश टिलवाणी, हरीराम कोडवाणी, प्रकाश जेठरा, जगदीश अभिचंदाणी, जयकिशन लख्याणी, हरीकिशन टेकचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, भीष्म मादियाणी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।