Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिंधी युवा संगठन के भगवा ध्वज लगे वाहनों की रैली, जगह जगह स्वागत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सिंधी युवा संगठन के भगवा ध्वज लगे वाहनों की रैली, जगह जगह स्वागत

सिंधी युवा संगठन के भगवा ध्वज लगे वाहनों की रैली, जगह जगह स्वागत

0
सिंधी युवा संगठन के भगवा ध्वज लगे वाहनों की रैली, जगह जगह स्वागत

अजमेर। सिंधी युवा संगठन की ओर से चेटीचंड के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भगवा ध्वज लगे दो पहिया हैलमेट वाहन रैली निकाली गई। रैली का शहर में जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ।

जतोई दरबार नगीना बाग से गंज सिंधी प्राचीन शिव मंदिर तक संत ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन, इन्दौर से आए स्वामी माधवदास, प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम, ईश्वर गोविन्द धाम के स्वामी ईसरदास, निर्मलधाम के सांई आत्मदास, गीता मन्दिर भीष्म शास्त्री, जतोई दरबार के फतनदास, श्रीसोमनाथ महादेव धाम के गोरधननाथ व अन्य महात्माओं सहित विधायक वासुदेव देवनानी, झूलेलाल जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी, महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, संरक्षक तुलसी सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

अध्यक्ष कुमार लालवाणी ने बताया कि सिंधी युवा संगठन की ओर से आयोजित दो पहिया वाहनों को 300 निःशुल्क हैलमेट व मास्क भामाशाहों के सहयोग से वितरित किए गए। रैली में 1000 से अधिक संख्या में युवाओं ने शिरकत की।

रैली जतोई दरबार नगीना बाग से प्रारंभ होकर बजरंगगढ़ चौराहा, सुभाष उद्यान, फव्वारा सर्किल, सोनी जी की नसियां होते हुए आगरा गेट गणेश मंदिर, नया बाजार चौपड़ गोल प्याऊ, पुरानी मंडी, चूंडी बाजार, जीपीओ, गांधी बाजार, मदारगेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमंडी, देहली गेट, गंज स्थित सिंधी प्राचीन शिव मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। रास्ते में रैली का जगह जगह स्वागत किया गया। रैली समापन पर समापन पर पूर्व पार्षद भागचंद दौलताणी, ताराचन्द, लक्षमणदास दौलताणी, रमेश लालवाणी सहित सभी सेवाधारियों ने स्वागत का दुपट्टा पहनाकर प्रसाद की सेवा की।

मंत्री गौरव मीरवानी ने बताया कि विजय हंसराजाणी, सूरज सत्यानी, कबीर केवलानी, संजय खानवानी, बंटी आलवानी, श्वेता शर्मा, काजल जेठवानी, दीपक रामलख्यानी, सोनू खेमानी, राजा सोनी, ललित साजनानी, नवीन पारवानी, त्रिलोक बलोची, कबीर केवलानी, निखिल फूलवानी, जय बच्चानी, ओमप्रकाश हीरानंदाणी सहित पदाधिकारियों ने हेलमेट व ध्वज मास्क वितरण सहित मार्ग की व्यवस्थाओं में जिम्मेदारी निभाई।