Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : चेटीचण्ड पखवाड़े में 34 संस्थाएं करेंगी धार्मिक आयोजन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : चेटीचण्ड पखवाड़े में 34 संस्थाएं करेंगी धार्मिक आयोजन

अजमेर : चेटीचण्ड पखवाड़े में 34 संस्थाएं करेंगी धार्मिक आयोजन

0
अजमेर : चेटीचण्ड पखवाड़े में 34 संस्थाएं करेंगी धार्मिक आयोजन

अजमेर। 9वां झूलेलाल जयंती महोत्सव 13 मार्च से 28 मार्च तक बडे धूमधाम से मनाया जाएगा। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न आवासीय काॅलोनियों व क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों का सहयोग रहेगा। चेटीचण्ड के पावन पर्व के साथ वीर सपूत हेमू कालाणी के जन्म का 100वां जयंती दिवस भी है।

अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 16 दिवसीय धार्मिक व सांस्कृतिक, सिन्धू रत्न सम्मान, सिंधी व्यंजन, नृत्य, गायन, लाडा, खेलकूद, झूलेलाल बनो प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, दीपदान, हवन, मुण्डन, जनेव, पंचायत का विमोचन, चेटीचण्ड मिलन समारोह, दरियाह पूजन, चिकित्सा व रक्तदान शिविर, चेटीचण्ड शोभायात्रा जुलूस का मार्ग में जगह जगह स्वागत व झूलेलाल छठी सहित रंगारंग कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे।

अजमेर की काॅलोनी, पंचायतें, संस्थाएं मिलकर अपने कार्यक्रम व दिनांक समिति को देगी उसके बाद पूर्ण कार्यक्रम जारी किया जाएगा। विशाल वरूणअवतार झूलेलाल की 21 फुट की प्रतिमा के समक्ष धर्म ध्वजा पूजन के साथ धार्मिक आयोजन संत महात्माओं की उपस्थिति में किया जाएगा।

महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि पखवाडा कार्यक्रम में स्वामी दादूराम साहिब दरबार ट्रस्ट, सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु समिति, अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति, सिन्धु शोधपीठ मदस विश्वविद्यालय, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, सिन्धी लेडिज क्लब अजमेर, सिन्धी विकास समिति, चंदवरदायी नगर, सिंधी युवा संगठन, सिन्धु सोशल वेलफेयर सोसाइटी नाका मदार, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, श्री अमरापुर सेवा घर, सिन्धु ज्योति सेवा समिति, झूलेलाल मन्दिर प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, झूलेलाल मन्दिर, जेपी नगर मदार, चन्द्र रूपाणी एण्ड पार्टी, नवयुवक सेवा मण्डल-आशा गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत धोला भाटा, सिन्धी सोशल वैलफेयर सोसाइटी कोटडा, सिन्धी सेवा समिति, हरिभाउ विस्तार, संत कंवर राम मंडल, सिंधी युवा संगठन, श्री आलकेश्व महोदव मंदिर अम्बे विहार, पूज्य पारब्रहम सेवा ट्रस्ट, सिन्धी समाज रामगंज, क्षेत्रिय सिन्धी समिति फायसागर रोड, सिन्धी इतिहास व साहित्य शोध संस्थान जैसी जुड़ी सभी संस्थाओं के सहयोग से आयोजन किए जाएंगे।