Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में 16 दिवसीय चेटीण्ड महोत्सव 10 से 25 मार्च तक - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में 16 दिवसीय चेटीण्ड महोत्सव 10 से 25 मार्च तक

अजमेर में 16 दिवसीय चेटीण्ड महोत्सव 10 से 25 मार्च तक

0
अजमेर में 16 दिवसीय चेटीण्ड महोत्सव 10 से 25 मार्च तक

Cheti chand Festival in Ajmer from 10 March to 25 March

अजमेर। अजमेर में चेटीचण्ड महोत्सव 2018 मनाने की तैयारी को लेकर बुधवार को झूलेलाल जयंती समारोह समिति की बैठक स्वामी काम्पलेक्स में आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि इस बार 16 दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।

चेटीचण्ड महोत्सव 10 मार्च को जतोई दरबार नगीना बाग में धर्मध्वजा पूजन से प्रारम्भ होगा और 25 मार्च को प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर में इसका समापन होगा। पखवाडे के दौरान शहर की विभिन्न समितियों की ओर से अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 19 मार्च को विशाल शोभा निकाली जाएगी। मार्ग में समस्त संस्थाओं की ओर से स्वागत द्वार लगाकर पुष्पवर्षा की जाएगी।

समन्व्यक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि बीते चार साल से चेटीचण्ड पखवाडा मनाया जा रहा है। चेटीचण्ड के महापावन पर्व पर शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु समिति, अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, सिन्धु विकास समिति, चंदवरदायी नगर, दरबार साहिब हालाणी, सिन्धु सोसाइटी मदार, झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति, सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी मदार, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, नवयुवक सेवा मण्डल, आशा गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत, धोला भाटा, सिन्धी सोशल वैलफेयर सोसाइटी, कोटडा, हरिभाऊ सिन्धी सेवा समिति, झूलेलाल मण्डल जीएलओ, सिन्धी लेडीज क्लब, पूज्य झूलेलाल मन्दिरों की कमेटियों सहित मौहल्ला पंचायतों की भागीदारी रहेगी।

सभी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में पखवाडे में सामूहिक रूप से आयोजित करने पर विचार किया गया। बैठक में कंवल प्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवानी, हरी चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जीडी वृदांणी, रमेश टिलवाणी, जगदीश भाटिया, हरीश गिदवाणी, नवलराय बच्चाणी, हरीश वर्यानी, ईसरसिंह बेदी, जोधा टेकचंदाणी, राजा ठारवाणी, तुलसी सोनी, राहुल गिदवाणी, केजे ज्ञानी, खेमचन्द नारवाणी, भगवान साधवाणी, मोहन चेलानी, अनिता शिवनाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, हरीश खेमाणी, दिशा किशनाणी, प्रकाश जेठरा, प्रकाश हिंगोराणी, प्रेम केवलरामाणी,कमल लालवानी, कमलेश शर्मा, महेश टेकचन्दानी आदि मौजूद रहे।