अजमेर। अजमेर शहर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले चेटीचण्ड, महावीर जयंती और रामनवमी जुलूसों में कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह पालना की जाएगी। जुलूस में झांकियों एवं अन्य कार्य संभालने वाले वॉलंटियर्स को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। जुलूस से पूर्व बिजली, पानी, सड़क सहित सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएगी।
अजमेर शहर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले चेटीचण्ड, महावीर जयंती और रामनवमी त्यौहारों की तैयारी बैठक गुरूवार को कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि तीनों जुलूसों को निर्धारित रूट पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया जाएगा।
जुलूसों में भाग लेने वाले सभी वॉलंटियर्स को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए त्यौहारों से 72 घंटे पूर्व शहर की सभी डिस्पेंसरियों पर विशेष शिविर लगाकर टेस्ट किए जाएंगे। इसी तरह जुलूस का स्वागत करने वाले दुकानदारों को बाहर टेबल लगाने के लिए पुलिस से इजाजत लेनी होगी।
कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए है कि त्यौहार से पूर्व सभी कार्यपूर्ण कर लें। विद्युत, टेलीफोन एवं केबल ऑपरेटर जुलूस के मार्ग पर झूलते तारों को ऊपर कर दें। जलदाय विभाग त्यौहार वाले दिन जुलूस से पूर्व जलापूर्ति करे। नगर निगम, एडीए और सार्वजनिक निर्माण विभाग, सड़क, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करे। पुलिस सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले।
बैठक में विधायक वासुदेव देवनानी ने त्यौहारों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव दिए। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।