अजमेर। चेटीचंड महापर्व के अवसर पर सिन्धी समाज महासमिति की ओर से सिन्धी भाषा, पहनावा व खानपान को बढावा देने के लिए 20 मार्च को शाम 6 बजे से रसोई बैंक्वट हाॅल स्वामी काम्पलेक्स में सिन्धी व्यंजनों सिन्धी लाद्दा, एकल गीत व ताम चटाभेटी का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक हेमा दीपक साधवाणी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को फार्म 19 मार्च तक भरकर जमा करवाने हैं। फार्म मंगलम एजेंसीज केसरगंज, हाई चौइस रेडीमेड वैशाली नगर व द स्मार्ट आउटफिट स्वामी काॅम्पलेक्स पर जमा करवाए जा सकेंगे।
प्रेम केवलरामाणी ने बताया कि सिन्धी व्यंजनों के विभिन्न प्रकार तैयार कर 20 मार्च को स्वामी काम्पलेक्स पर प्रदर्शन किया जाएगा। समाज बन्धु व बहिनों से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।
दिशा किशनानी ने बताया कि सिन्धी लाद्दा व एकल गीत में भाग लेने वाली टीमों का पंजीयन किया जा रहा है। समिति के महासचिव हरी चंदानाणी ने बताया कि कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल द्वारा प्रस्तुतियों से चयन करेंगे। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ सभी सम्मिलित प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।