Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्कूलों, चन्द्रवरदाई नगर, अजयनगर, बीके कौल में चेटीचण्ड के कार्यक्रम - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer स्कूलों, चन्द्रवरदाई नगर, अजयनगर, बीके कौल में चेटीचण्ड के कार्यक्रम

स्कूलों, चन्द्रवरदाई नगर, अजयनगर, बीके कौल में चेटीचण्ड के कार्यक्रम

0
स्कूलों, चन्द्रवरदाई नगर, अजयनगर, बीके कौल में चेटीचण्ड के कार्यक्रम

अजमेर। चेटीचण्ड महापर्व के उपलक्ष्य में आठवें दिन पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न कॉलोनियों की विकास समितियों, पंचायतों, कॉलोनियों व विद्यालयों में पूज्य बहिराणा साहेब, छेज, महाआरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भण्डारा प्रसादी के आयोजन हुए।

अजयनगर सिन्धी समाज

अजयनगर सिन्धी समाज की ओर से ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम हिलटॉप पर ‘सुहिणी शाम झूलण जे नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आश्रम के महंत स्वरूपदास और निर्मल धाम के सांई आतमदास ने कहा कि जिस दिन हम अपनी भाषा व संस्कृति को छोड़ देंगे उस दिन हम सब कुछ गवा देंगे। हमें अपनी भाषा व संस्कृति को बचाए रखने के लिए नई पीढ़ी को सांस्कारित करना चाहिए।

संयोजक लक्ष्मण रूपाणी ने बताया कि ‘सुहणी शाम झूलण के नाम’ कार्यक्रम में गायक कलाकार चन्द्रप्रकाश व मण्डली ने प्रस्तुति दी। मंच संचालन चन्द्रा ने किया। अध्यक्ष भगवान कलवाणी ने स्वागत भाषण किया तथा वासुदेव लालवाणी ने आभार जताया।

इस अवसर पर स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के बच्चों ने सिंधी गीतों की प्रस्तुत दी। कार्यक्रम में पार्षद मोहन लालवाणी, शंकर सबनाणी, उतम गुरूबक्षाणी, काजल जेठवाणी, भोजराज ऐनाणी, कृपाल संतनाणी, प्रताप छबलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मधुबन गार्डन ए ब्लॉक चन्द्रवरदाई नगर

मधुबन गार्डन ए ब्लॉक चन्द्रवरदाई नगर में सिन्धु विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर की ओर से पूज्य बहिराणा साहिब व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। संयोजक प्रकाश मूलचन्दाणी ने बताया कि मशहूर कलाकार प्रकाश मोटवानी ने सुहणा रस्ता प्या सजन…, लाल मुंजी पत रखजे भला झूलेलाल…, मुजी बेड़ी अथाई विच तिरथे… जैसे कई भजनों की प्रस्तुति दी।

नृत्य कलाकारों ने झूलेलाल पंझडा व छेज प्रस्तुत कर सबको झूमाया। समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नवसंवत्सर व चेटीचण्ड के आयेाजनों से ईष्ट देव झूलेलाल व संतों के बताए मार्ग दर्शनों पर चलना ही सार्थक प्रयास है।

दादी माहिनी देवी, महंत स्वरूपदास व प्रेम प्रकाश आश्रम के ओमलाल शास्त्री ने अपने आशीर्वचन में कहा कि चेटीचण्ड महापर्व हम सब मिलकर मना रहे हैं तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों को एक मोती की माला में जोड़कर एक नई मिसाल कायम की है। जो भविष्य में एक अलग दिशा तय करेगी।

मंच का संचालन भरत गोकलाणी ने किया। इस अवसर पर जगदीश भाटिया, महासचिव हरीश खेमाणी, रमेश एच. लालवाणी, गोर्वधनदास खिलणानी, चन्द्र नावाणी, हुंदल लखवाणी, हरीश वरियाणी, आसनदास, सुन्दर लखवाणी, मोहन सतवाण, अनिल चांदवाणी सहित सेवाधारियों ने सभी का स्वागत करने के साथ प्रसादी भण्डारा का वितरण किया।

बालकेश्वर महादेव मंदिर अम्बे विहार और बीके कॉल नगर

श्री बालकेश्वर महादेव मंदिर अम्बे विहार में जय झूलेलाल सेवा समिति और बीके कॉल नगर में ‘सिन्धियत जी सौगात’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। संयोजक हरीश शिवनाणी और वासदेव टिलवाणी ने बताया कि 7 स्टार म्यूजिकल पार्टी के राम भाई और साथियों ने पूज्य बहिराणा और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। दीपदान, महाआरती और प्रसाद का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महंत राजेश जैन ने आशीर्वचन दिए व पार्षद ज्ञान सारस्वत ने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर हरीश शिवनाणी, भगवान सेवाणी, हेमंत मनवाणी, वासुदेव टिलवाणी, सुन्दर बसराणी, शंकरदास बदलाणी, कॉलोनी अध्यक्ष कुलवंत सिंह व महेश बदलाणी उपस्थित थे।

पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील में रंगारंग प्रस्तुति

पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील नगर की ओर से ‘लाडा चटाभेटी’ का आयोजन किया गया।संयोजक कमला विधाणी ने बताया कि कार्यक्रम में नानकी मनवाणी, भूमि आहूजा व मोतियाणी ने लाडा प्रस्तुत करते हुए ‘रख संदली ते पेर, मुहिजा मोर लाडा…, जहिंखे सोनी मुण्डी चीच में होजमालो…पर सबको झुमाया।

संत कवंरराम, हरिसुन्दर बालिका व स्वामी सर्वानन्द विद्यालय

चेटीचण्ड महापर्व के अवसर पर संत कवंरराम उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व स्वामी सर्वानन्द उच्च प्राथमिक विद्यालय में महापुरुषों की वेशभूषा, निबंध, चटाभेटी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

फॉयसागर रोड राज कॉलोनी छेज और महाआरती

चेटीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष्य में फॉयसागर रोड राज कॉलोनी में महिला मण्डल समिति की ओर से पूज्य बहिराणा साहेब, छेज, महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मशहूर कलाकार घनश्याम भगत व अजीत ने रंगारंग की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर शंकर प्रितवाणी, रमेश प्रेमचंदानी, अर्पिता प्रितवाणी, उषा नेनवाणी, नानकीदेवी, लतादेवी, दूर्गादेवी ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया।

रविवार को बहिराणा साहेब, छेज, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बुजूर्गो का सम्मान

नवयुवक मण्डल आशागंज के कार्यक्रम संयोजक रमेश गागनाणी व अजीत पमनाणी ने बताया कि 18 मार्च को शाम 6 बजे आशागंज में पूज्य बहिराणा साहेब, छेज व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील के कार्यक्रम संयोजक नरेश रावलाणी ने बताया कि शाम 6 बजे से सिन्धु भवन पंचशील में सिन्धी जी सुरहाण, बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सिन्धी सेवा समिति वैशाली नगर के कार्यक्रम संयोजक प्रकाश जेठरा साथ ही शाम 7 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन वैशाली नगर में ‘सुहिणी शाम झूलण जे नाम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम और बुजूर्गो का सम्मान आयोजित किया जाएगा।