Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
cheti chand mahotsav ajmer : Sai Om Prakash Shastri-ईष्टदेव झूलेलाल के बताए मार्ग से प्रेरणा लेकर धर्म पर कायम रहें : सांई ओमप्रकाश शास्त्री - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer ईष्टदेव झूलेलाल के बताए मार्ग से प्रेरणा लेकर धर्म पर कायम रहें : सांई ओमप्रकाश शास्त्री

ईष्टदेव झूलेलाल के बताए मार्ग से प्रेरणा लेकर धर्म पर कायम रहें : सांई ओमप्रकाश शास्त्री

0
ईष्टदेव झूलेलाल के बताए मार्ग से प्रेरणा लेकर धर्म पर कायम रहें : सांई ओमप्रकाश शास्त्री

अजमेर। स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट के सांई ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा है कि ईष्टदेव झूलेलाल के बताये मार्ग से प्रेरणा लेकर धर्म पर कायम रहें व जीवन में संघर्ष में समाज पर विश्वास कर सभी का सहयोगी बनें।

सांई पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के चौथे दिन के अवसर पर झूलेलाल मन्दिर, जेपी नगर मदार में झूलेलाल का पंझडा, महाआरती के मौके पर संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर निर्मलधाम झूला मोहल्ला के स्वामी आत्मदास ने कहा कि चेटीचंड के अवसर पर होने वाले क्षेत्रवार कार्यक्रमों से सिन्धु संस्कृति व सभ्यता की जानकारी युवा पीढी को पहुंचाने में सार्थक रहती है। प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर के दादा नारायणदास व दांदूराम साहेब दरबार ट्रस्ट के भाई फतनदास ने भी आशीर्वचन दिए।

कार्यक्रम की संयोजक पुष्पा साधवाणी ने बताया कि हर वर्ष की भांति समाज के प्रमुख लोग अलग-अलग संस्थाओं को जोडकर जो यह पखवाडे का आयोजन रखते हैं, इससे सामाजिक व पारिवारिक जुडाव बढता है। मशहूर कलाकार घनश्याम भग्त, लता ठारवाणी ने सभी को भजनों व झूलेलाल के पंझडो की रंगारंग प्रस्तुति दे कर छेज करवाकर अभिभूत किया। समारोह में स्नेहा मोदवाणी, इन्दुबाला शर्मा एण्ड पार्टी व डॉ. मधु माथुर का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर समारोह समिति की तरफ से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें मास्टर चन्द्र सम्मान आत्माराम महाराजा, महारानी लाडी बाई सम्मान पुष्पा साधवाणी, हेमू कालाणी युवा सम्मान दयाल कलवाणी, संत कवंरराम बाल निखिलेश लालवाणी व भगवंती नावाणी बालिका मनीषा सोनी सम्मान भी दिया गया।

समारोह में कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अबिचंदाणी, हेमलता बुरानी, लीला आसवानी, रेखा तोतलानी, हर्षा कलवानी, हरी कोडवानी जीडी वृदांणी, महेश टेकचंदाणी, दयाल शेवाणी, महेश मुलचन्दानी हरीश केवलरामाणी, कमल शहनशाह, सहित अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।