Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
cheti chand mahotsav ajmer : sindhu sanskriti ka samuhik dandiya cheez-अजमेर : चेटीचंड महोत्सव पर सिन्धु संस्कृति का सामूहिक डांडिया छेज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : चेटीचंड महोत्सव पर सिन्धु संस्कृति का सामूहिक डांडिया छेज

अजमेर : चेटीचंड महोत्सव पर सिन्धु संस्कृति का सामूहिक डांडिया छेज

0
अजमेर : चेटीचंड महोत्सव पर सिन्धु संस्कृति का सामूहिक डांडिया छेज

अजमेर। चेटीचंड महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को भारतीय सिन्धु सभा अजयनगर ईकाई व जेएमडी टूर व ट्रेवर्ल्स की ओर से पार्वती उद्यान में आयोजित डाडियां छेज प्रतियोगिता में दस टीमों ने सिन्धी वेशभूषा में प्रदर्शन करते हुए अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

पूज्य झूलेलाल जंयती समारोह समिति के तत्वावधान में मनाए जा रहे 25 दिवसीय कार्यक्रमों के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता के संयोजक रमेश लख्याणी ने बताया कि ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वामी स्वरूपदास ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि सिन्ध से विभाजन के पश्चात् हमने अपने वेशभूषा व हमारे प्रर्दशनों में कोई बदलाव न आए इसलिए छेज डांडिया में पारंपरिक वेशभूषा धारण करनी चाहिए। समारोह समिति व भारतीय सिन्धु सभा द्वारा किया गया प्रथम प्रयत्न आने वाली पीढी को इन सब सीखों को आगे बढाने का काम करेगा।

महेश टेकचंदाणी ने बताया कि कार्यक्रम में स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट के सांई ओमप्रकाश शास्त्री व निर्मलधाम झूला मोहल्ला के स्वामी आत्मदास ने भी आशीर्वचन दिए व समाजसेवी नारायणदास हरवाणी ने सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में तैयार हुए विद्यार्थियों की ओर से अलग अलग टोली बनाकर प्रदर्शन किया गया। समारोह समिति की ओर से सामूहिक छेज डांडिया व नृत्य कर सभी को झुमाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकार घनश्याम भगत व लाल ने प्रस्तुत किया।

मोहन कोटवाणी ने बताया कि निर्णायक मण्डल में शांता भिरयाणी, लता ठारवाणी व केजे ज्ञानी द्वारा विजेता टीम की घोषणा की, जिनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। रमेश बालाणी मंच संचालन किया।

कार्यकम में समारोह समिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी, महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कोषाध्यक्ष हरी चंदनाणी व सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवल राय बच्चाणी, महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी, उपाध्यक्ष भगवान पुरसवाणी, रमेश वलीरामाणी, प्रदेश मंत्री युवा मनीष ग्वालाणी, शंकर सबनाणी, खियल मंगलाणी, राम केसवाणी, चन्द्रप्रकाश लखाणी, गुरूमुख सोनी, सुनील लालवाणी, राजेश वाधवाणी, हरीष खत्री दौलत खत्री, अनिल गुरनाणी, महेश पिंजलाणी रमेश टिलवाणी हरिराम कोटवानी देवीदास वाधवानी वासुदेव सोनी सहित कार्यकर्ताओं ने समारोह में सहयोग दिया।