Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ध्वजारोहण और मूर्ति स्थापना के साथ 3 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer ध्वजारोहण और मूर्ति स्थापना के साथ 3 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत

ध्वजारोहण और मूर्ति स्थापना के साथ 3 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत

0
ध्वजारोहण और मूर्ति स्थापना के साथ 3 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत

अजमेर। पूज्य सिन्धी पंचायत संस्था पंचशील नगर के तत्वावधान में 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत रविवार को ध्वजारोहण और मूर्ति स्थापना के साथ शुरू हुई।

अध्यक्ष राधा किशन आहूजा और सचिव मनोज मेंघानी ने बताया कि रविवार को सिन्धु भवन पर धर्म ध्वजारोहण ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सिन्धी पाक कला की मशहूर डिश दाल पकवान के प्रसाद का वितरण किया गया।

सिंधु भवन में साई टेंऊराम जी की मूर्ति की स्थापना प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर के दादा नारायण दास के कर कलमों से और प्रहलाद कर्मनानी के सहयोग से किया गया। हवन और पूजा पण्डित लवी भारद्वाज ने की।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष राधा किशन आहूजा, उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, सचिव मनोज कुमार मेंघानी, गोपीचंद पारवानी, कमल मोतियानी, अजीत मुलानी, मुकेश आहूजा, सोभराज विधानी, गोपाल दास लख्यानी ललित चिबरानी, गुलाब राय मेंघानी, नानक खानचंदानी, राजकुमार आहूजा, धर्मेन्द्र आहूजा, जयप्रकाश मुलानी, ईश्वरदास लखवानी, लक्षमण दास भोजवानी, घनश्याम धनवानी, चंदर वासंधानी, भगवान वरलानी, लक्षमण लख्यानी, लवी भारद्वाज व महिला मंडल कांता मोतियानी, कमला विधानी, कमला आहूजा, पूनम आलमचंदानी, माला टेवानी, कंचन हरवानी, सरिता रुपानी, पूजा तोलवानी, तारा परवानी जयश्री पारवानी, सानिया आहूजा, मीना खेमानी, दीपा केवलानी, अनीता आलवानी को कार्यक्रम में सहयोग किया।