Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झूलेलाल धाम में चेटीचंड महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer झूलेलाल धाम में चेटीचंड महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

झूलेलाल धाम में चेटीचंड महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

0
झूलेलाल धाम में चेटीचंड महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

अजमेर। पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का समापन मंगलवार को दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में हर्षोल्लास के साथ हुआ।

ट्रस्ट के महासचिव जय किशन पारवानी में बताया चेटीचंड के दिवस रविवार सुबह 10 बजे गाजे, बाजे, शहनाई के साथ ध्वजारोहण के साथ शुरू हुए महोत्सव मुंडन संस्कार, यग्योपवीत संस्कार, आम भंडारे के बाद शाम को झूलेलाल साहिब की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण, बहराना साहब व ज्योति के साथ हुआ।

दूसरे दिन सोमवार सुबह 11 बजे प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सान्निध्य में झूलेलाल मंडली द्वारा भजन कीर्तन के बाद बहिराणा साहिब की ज्योत प्रज्वलित कर आरती के बाद छेज लगाई गई तत्पश्चात संत महात्माओं व गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत कार्यक्रम हुआ व झंडी दिखाकर भव्य शोभा यात्रा जलूस का शुभारंभ झूलेलाल धाम से हुआ।

शोभा यात्रा में 65 मनमोहक धार्मिक, सामाजिक,शिक्षाप्रद,व प्रेरणादाई झांकियां शामिल हुई जुलूस का नगर में अनेक स्थानों पर तोरणद्वार, सजावट, पुष्पवर्षा के साथ फल, मिठाई, आइसक्रीम, शर्बत, मिलकरोज़ आदि अनेक प्रकार के प्रसाद के साथ भव्य स्वागत किया गया जलूस का समापन गंज गुरुद्वारे के पास हुआ।

मंगलवार सुबह 8 से 11 बजे तक परंपरागत सिंधी भगत का कार्यक्रम मशहूर सिंधी भगत हूंदलदास व टोली द्वारा पैरों में घुंघरू पहन कर नृत्य कलाम व पंजड़े के साथ हुआ उसके बाद पल्लव (अरदास)करके डांडिया व छेज के साथ तीन दिवसीय महोत्सव का समापन डोडो चटनी के प्रसाद के साथ हुआ।

पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट ने मेला कमेटी के समस्त सहयोगियों, जुलूस का स्वागत करने वाली संस्थाओं, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के साथ झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक, ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल मीडिया का तीन दिवसीय कार्यक्रम में भरपूर सहयोग देने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया है भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की है।

इस झांकी ने मन मोहा

शक्ति दर्शन मंदिर पंचौली चौराहा रामनगर से चेटीचंड शोभायात्रा में निकाली गई। शोभायात्रा में इस बार श्री राम भक्त हनुमान शीर्षक वाली झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। झांकी में ओमप्रकाश हंसराजानी लक्ष्मण और दर्श थावानी को राम बने।