Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चेटीचण्ड महापर्व : वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में ‘छठी उत्सव’ धूमधाम से मनाया - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चेटीचण्ड महापर्व : वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में ‘छठी उत्सव’ धूमधाम से मनाया

चेटीचण्ड महापर्व : वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में ‘छठी उत्सव’ धूमधाम से मनाया

0
चेटीचण्ड महापर्व : वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में ‘छठी उत्सव’ धूमधाम से मनाया

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व पखवाड़े के उपलक्ष्य में शनिवार को पूज्य झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड पर झूलेलाल सेवा मण्डली की ओर से झूलेलाल छठी उत्सव का आयोजन धूमधाम से मनाया गया।

चौरसियावास रोड स्थित पूज्य झूलेलाल मन्दिर संयोजक खुशीराम ईसराणी ने बताया कि इस मौके पर झूलेलालजी का नामकरण संस्कार करवाया गया जिसमें उनका नाम ठकुर उदयचंद रतनाणी रखा गया।

झूलेलालजी की पवित्र महाज्योत सिंधी समाज महासमिति अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी, श्री झूलेलाल मंदिर समिति अध्यक्ष शंकर टिलवानी और सिन्धी सेवा समिति वैशाली नगर महासचिव प्रकाश जेठरा द्वारा जगाई गई।

ईसराणी ने बताया कि मशहूर गायक भगत चन्द्र रूपाणी एण्ड पार्टी एवं होतचंद मोरियानी द्वारा शानदार भजनों व पंजणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें मुहिंजो झूंलण त पीरन जो पीर आ जेहिंजी संगत त खंण्ड ऐं खीर आ…., ही मेलो श्रीझूलेलाल जो ही मेलो…., अज त अंसाजा भाग भला थिया लाल उडेरो आयो आ… आदि भजनों पर श्रृद्धालु झूम उठे।

मंदिर के ट्रस्टी सर्वश्री प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंधाणी, ईश्वर जेसवानी, नेवंदराम बसरमलानी, वासुदेव गिदवानी, रमेश रायसिंघानी राम भगतानी, गोविन्दराम कोडवानी द्वारा महाआरती व प्रार्थना पल्लव हुआ। प्रसाद वितरण के साथ डांडिया व छेज भी लगाई गई। कार्यक्रम के अंत में जोत विसर्जन के बाद छठी उत्सव की समाप्ति हुई।

इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर चांदबावड़ी

संयोजक रमेश महाराज ने बताया कि पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व पखवाड़े के मौके पर नवयुवक मण्डल द्वारा चांदबावड़ी स्थित इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर में भी झूलेलाल छठी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक बहिराणा, छेज और प्रसादी आयोजन किया गया।

झूलेलाल मंदिर के सेवादारी बाली मनवानी, गागुमल, गोविन्दराम, ईश्वर पारवानी ने पुजा अर्चना करवायी। गायक ललित भगत द्वारा भजन व पल्लव की प्रस्तुति दी गई। उन्होंने तिनखे सागर छा बोडींदा जिनखे झूलेलाल तारे…, माण्हू भले सौ यार कन पहजो हिकणो यार…, चरयो आया चरयो सांई झूलेलाल…, अलाय जे छामे राजी आ… गीत गाए।

इस अवसर पर सिन्धु समिति के अध्यक्ष जयकिशन लख्यानी, मोतीराम, घनश्यामदास, महेश टेकचन्दानी, पूर्व पार्षद खेमचन्द नारवानी, दलजीत पमनाणी, रमेश गागनाणी, भगवान पुरसवानी, जयकिशन हेरवाणी, नरेन्द्र बसराणी सहित अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने सभी समाजों के बन्धुओं का इस पखवाड़े में स्वागत कर सहभागिता निभाई उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से आज देश दुनिया में अजमेर का नाम ऊंचा है और हमेशा रहेगा।

इन सभी कार्यक्रमों में समन्वय समिति सदस्य भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जीडी वृदांणी, रमेश टिलवाणी, जगदीश भाटिया, हरीश गिदवाणी उपस्थित थे।

25 मार्च को ये होंगे कार्यक्रम

संयोजक लाल नाथाणी ने बताया कि 25 मार्च को शाम 6 बजे प्रेमप्रकाश आश्रम आदर्श नगर में सांस्कृतिक संध्या, सम्मान समारोह, पंचांग का विमोचन, प्रसादी और भव्य अतिशबाजी का कार्यक्रम आदर्श सिन्धी पंचायत आदर्श नगर द्वारा आयोजित किया जाएगा।