अजमेर। अजमेर में चेटीचण्ड महापर्व पखवाड़े के उपलक्ष्य में बीते 10 मार्च से सिन्धी समाज की बहुलता वाली कॉलोनियों में हर दिन आयोजन हो रहे हैं। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में बुजुर्गो, युवाओं और बच्चों ने ईष्ट झूलेलाल की अराधना करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।
महापर्व के सोलहवें दिन पूज्य सिन्धी पंचायत आदर्श नगर की ओर से प्रेम प्रकाश आश्रम में सांस्कृतिक नृत्य, गायन, भव्य अतिशबाजी, बुजुर्गो का सम्मान और पंचाग विमोचन के साथ प्रसादी वितरण की गई।
कार्यक्रम संयोजक लाल नाथाणी ने बताया कि समारोह में दादा नारायणदास द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। प्रेम प्रकाश आश्रम देहली गेट के स्वामी ओमप्रकाश शास्त्री, अनादि सरस्वती, फतनदास सहित संतो का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर महिला व बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए चेयरमेन शिवशंकर हेड़ा, उपमहापौर सम्पत सांखला, हेमंत भाटी, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ पत्रकार रमेश अग्रवाल, एसपी मित्तल आदि ने कार्यक्रम की सराहना की। सिन्धी समाज के बुजुर्ग शम्भू भम्भानी को सम्मानित किया गया।
मंघाराम एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। हिंडोरे में झूले झूलेलाल…., रखु त मुहिझे सांईअ ते पाणही पुरी कंदो…, सुहिणां रस्ता पिया सजन…., रखु संदुलीअ ते पेर मुहिंजा मोर… गीतों पर लोग झूम उठें। हरीसुंदर बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर पंचांग का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन लता गांगनानी व हरी चन्दानी ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण गुरूबक्ष मीरानी ने दिया तथा आभार जगदीश अभिचन्दानी ने जताया।
दीपक चांदनानी, दीपक गागनानी, महेश चोटरानी, महेश ईसरानी, नरेश चेतन, दीपक हासानी, ललित भाटिया, मनोज भम्भानी, गिरीश बासानी, ईश्वर टहलयानी, विक्रम वाधवानी, सुमन भम्भवानी, नीतू आसवानी, भोजराज गुलाबचन्दानी, तीर्थदास मुलचन्दानी, नन्दकिशोर भम्भानी, दयाल लख्यानी, घनश्याम भुरानी आदि ने शिरकत की।
पखवाड़े समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, राधाकिशन आहूजा, नवल राय बच्चन दिशा कृष्णानी जी.डी. वृदांणी, रमेश टिलवाणी, जगदीश भाटिया, हरीश गिदवाणी, प्रकाश जेठरा, ईसर भम्भाणी, मोहन चेलानी, प्रियंका कृष्णानी हरीश खेमानी, चंदा नारायण थदानी .राजेश आनन्द सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।