अजमेर। चेटीचण्ड महोत्सव के दूसरे दिन पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में झूलेलाल जा पंझड़ा, संतन जो आशीर्वचन, आरती, झूलेलाल भवन, आशागंज में भारतीय सिन्धु सभा अजमेर द्वारा आयोजित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ साईं अर्जुन दास नसरपुर दरबार के सुरेश आलोक, जतोई दरबार के राहुल ठारवाणी, समारोह समिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी व महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने ईष्टदेव झूलेलाल की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से किया। महाआरती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक घनश्याम भगत ने बताया कि बहिराणा साहेब व सांस्कृतिक संध्या में मशहूर कलाकार महेश छाबडियानी, कशिश लता ठारवाणी व मण्डली ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ‘लाल झूलेलाल लाल झूलेलाल…’, जाग सिंधी जाग…, आन्धियन में ज्योत जलायण वारा सिंधी…प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।
अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि पखवाडे में सभा की ओर से अलग अलग कार्यक्रम तय किए गए हैं जिसमें अजयनगर ईकाई की ओर से पार्वती उद्यान के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा।
10 अप्रेल सिन्धी भाषा मान्यता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। 15 अप्रेल को अनासागर चौपाटी किनारे दीपदान व महाआरती का आयोजन रखा गया है। आभार जिलामंत्री मोहन तुलस्यिाणी ने जताया। मंच का संचालन महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने किया।
कार्यक्रम में नरेन शाहणी भगत, जगदीश अबिचंदाणी, जयकिशन लख्याणी, महेश मुलचन्दानी, मोहन ठारवाणी, हरीश गिदवाणी, राधाकिशन आहूजा, रमेश लख्यणी, भारती श्रीवास्तव, मोहन लालवाणी, हेमलता खत्री, सुनीता भागचंदाणी, दीपाली मनोहर, मनोज मेंघाणी सहित अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।
सोमवार को आनलाइन संगोष्ठी
संयोजक भवानीशंकर थदाणी ने बताया कि आनलाइन नवसंवत्सर संगोष्ठी, चेटीचण्ड व नवसंवम्सर विषय पर सिन्धी समाज महासमिति द्वारा आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता आरएसएस के महानगर संघ चालक सुनील दत्त जैन होंगे। अन्य वक्ता भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश भाषा ऐं साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी (जोधपुर), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवीलाल लालवाणी (दिल्ली) रहेंगे।